(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Election 2024: 'लोकसभा चुनाव से पहले आ रही ब्राह्मणों की याद', योगी के मंत्री का अखिलेश यादव पर तंज
Firozabad News: पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने फिरोजाबाद में कहा कि कांग्रेस से यूपी की जनता जुड़ने वाली नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव ब्राह्मणों को गाली दिलवाते हैं.
UP Politics: स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में फिरोजाबाद पहुंचे पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि राम मंदिर के कार्यक्रम में सरकार का हस्तक्षेप नहीं है. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कार्यक्रम का न्योता देने के लिए स्वतंत्र है. उन्होंने अखिलेश यादव के पीडीए पर निशाना साधा. पूछा कि पीडीए में ब्राह्मण कहां से आ गए. अखिलेश यादव सपा के नेता से ब्राह्मणों और सनातन धर्म को गाली दिलवाने का काम करते हैं. अब लोकसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव को ब्राह्मणों की याद आई है.
जनता कांग्रेस से जुड़नेवाली नहीं- मंत्री जयवीर सिंह
मंत्री जयवीर सिंह ने कांग्रेस की यूपी जोड़ो यात्रा पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश टूटा नहीं है और कांग्रेस जोड़ने निकली है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में कांग्रेस ने लोगों से दूरी बना ली थी. अब जनता कांग्रेसियों से जुड़ने वाली नहीं है. मंत्री ने दावा किया कि 2024 में एक बार फिर नरेंद्र मोदी बीजेपी की सरकार बनाएंगे. अरविंद केजरीवाल को ईडी की नोटिस मिलने पर कहा संवैधानिक संस्थाएं निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से काम करती हैं. ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स की कार्रवाई से सरकार का सरोकार नहीं है.
उन्होंने कहा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का कल जन्मदिन है. बटेश्वर अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मस्थली है. इसलिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बटेश्वर में विशाल मूर्ति का अनावरण और संग्रहालय का लोकार्पण करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर्यटन विभाग की 115 करोड़ की योजनाओं का भी कल लोकार्पण करेंगे. उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने पर्यटकों को हेलीपैड सेवाएं उपलब्ध कराने का फैसला लिया है. व्यवस्था आगरा यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे और मथुरा गोवर्धन में होने जा रही है.
बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक के बयान पर दी सफाई
हेलीकॉप्टर की सेवा यात्रियों को मिल सकेगी. अन्य शहरों में भी व्यवस्था सरकार जल्द शुरू करेगी. उत्तराखंड तक भी हेलीपैड सेवाओं का विस्तार किया जाएगा. बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक के बयान पर मंत्री जववीर सिंह ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए न्योता देने का अधिकार राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को है. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में सरकार का हस्तक्षेप नहीं है. उन्होंने कहा कि सुब्रत पाठक का राजनीतिक विचार हो सकता है. 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है. राम मंदिर का निर्माण श्रद्धालुओं की तपस्या और बलिदान का परिणाम है. मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए 1000 विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की गई है.
UP News: 'मुफ्त राशन बांटकर गरीबों का उड़ाया मजाक', अखिलेश यादव ने बीजेपी पर लगाया आरोप