CM Yogi Adityanath Mumbai Visit: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (UP Global Investors Summit 2023: ) को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ खुद मैदान में है और आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई नगरी में उद्योगपतियों, फिल्म जगत की हस्तियों, निवेशकों, बैंकर्स से मुलाकात कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेता व पूर्व सांसद हुसैन दलवई (Husain Dalwai) ने सीएम योगी के भगवा रंग के पहनावे और उनके मुंबई (Mumbai) में निवेश लेने आने पर तंज कसा. जिसे लेकर पर्यटन मंत्री मंत्री जयवीर सिंह (Jaiveer Singh) ने उन पर पलटवार किया है.


मंत्री जयवीर सिंह ने कहा की हुसैन दलवई और उनके जैसे अन्य लोगों को ये ज्ञान होना चाहिए कि भगवा रंग तो हमारे तिरंगे में भी है, जो देश की आन-बान-शान और कर्मठता का प्रतीक है. ये भारत के गौरवमयी इतिहास और कुर्बानियों के प्रतीक चिन्ह के रूप में भगवा रंग है. उन्होंने कहा कि पहचान कपड़ों से नहीं, चरित्र, चाल और कार्यों से होती है. ऐसा बयान देने वाले को अपनी बुद्धि, शुद्धि का काम करना चाहिए. जो हिंदी नहीं जानते वो आज योगी मॉडल की बात करते हैं. ऑस्ट्रेलिया से आए लोग कहते हैं कि ऐसा योगी ऑस्ट्रेलिया को मिल जाए तो कल्याण हो जाए. उनके लिए इस तरह की टिप्पणी ओछी मानसिकता का प्रतीक है, ऐसे लोगों पर जनता तरस खाती है.


कांग्रेस नेता को दिया करारा जवाब
मुंबई से उद्योग ले जाने की बजाय यूपी को ही विकसित करने के बयान पर जयवीर सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश सब भारत मां के राज्य हैं. अगर राज्यवार विभाजित होने लगेगा तो यह छोटी सोच की पराकाष्ठा है. आज उद्योग, खेती, राष्ट्रीय स्तर पर एक दूसरे से जुड़े हैं. उत्तर प्रदेश के लोग, व्यापारी, इंजीनियर क्या महाराष्ट्र के विकास में योगदान नहीं कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश तो विश्व स्तर का छठा देश है, यहां के लोगों का योगदान हर क्षेत्र में है. हुसैन दलवई का बयान उनकी ऊर्जा का मजाक उड़ाने जैसा है. प्रदेश को सीमा में बांधना, कपड़ों की बात करना, भगवा वस्त्र का मजाक उड़ाने वालो को जानना चाहिए कि आजादी की लड़ाई में भी भगवा रंग का बड़ा योगदान रहा है.


इस दौरान जयवीर सिंह अग्निवीर भर्ती पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर भी निशाना साधा और कहा कि राहुल गांधी का नाम लोगों ने ऐसे ही नहीं पप्पू नहीं डाला, उनकी किसी भी बात को जनता गंभीरता से नहीं लेती. कांग्रेस की जो दुर्दशा देखने को मिल रही है ये उसी का परिणाम है. पहले उनकी देश के हर राज्य पर सत्ता थी, एकतरफा जनसमर्थन रहा. ऐसी पार्टी का बंटाधार करने का काम अगर हुआ तो ऐसी आधारहीन और छोटी बयानबाजी से ही हुआ है. 


ये भी पढ़ें- Suniel Shetty: फिल्म बॉयकॉट पर सुनील शेट्टी की CM योगी से अपील, नफरत को मिटाने में मदद करें