योगी के मंत्री का दावा-2027 में नहीं होंगे यूपी में विधानसभा चुनाव? डिंपल यादव ने दिया करारा जवाब
योगी सरकार में मंत्री और मैनपुरी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जयवीर सिंह दावा किया है कि यूपी में साल 2027 में विधानसभा चुनाव नहीं होंगे.
UP Politics: उत्तर प्रदेश में साल 2027 के प्रस्तावित विधानसभा चुनाव पर योगी सरकार के मंत्री जयवीर सिंह ने दावा किया था कि यूपी में विधानसभा 2029 में होंगे. अब इस पर समाजवादी पार्टी की नेता और मैनपुरी से लोकसभा प्रत्याशी डिंपल यादव ने प्रतिक्रिया दी है. जयवीर सिंह ने कहा था कि यूपी में साल 2029 में एक देश एक चुनाव के तहत चुनाव होंगे. उन्होंने एक देश एक चुनाव की ओर संकेत दिया था.
अब जयवीर सिंह के बयान पर डिंपल ने टिप्पणी की है. यूपी के मंत्री जयवीर सिंह के 'एक देश, एक चुनाव' वाले बयान पर डिंपल यादव ने कहा -यह देश में लोकतंत्र खत्म होने की ओर इशारा करता है. ये लोग डरे हुए हैं और इसीलिए ऐसे बयान दे रहे हैं.'
इसके अलावा डिंपल ने मौजूदा चुनाव पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि लो 'हमें अच्छा समर्थन मिल रहा है और इस चुनाव में कई लोग हमारे साथ जुड़े हैं.'
मुख्तार अंसारी की विसरा रिपोर्ट आने के बाद यूपी की सियासत में भूचाल, अखिलेश यादव से माफी की मांग
क्या था जयवीर सिंह का दावा?
भारतीय जनता पार्टी ने जयवीर सिंह को मैनपुरी लोकसभा सीट से पार्टी का उम्मीदवार बनाया है. वह सोमवार को जसवंतनगर विधानसभा में प्रचार करने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने एक देश एक चुनाव का हवाला देते हुए दावा किया था कि यूपी में साल 2027 में विधानसभा नहीं होंगे. अब सब कुछ साल 2029 में होगा.
बता दें साल 2024 के बाद साल 2029 में लोकसभा चुनाव भी होने हैं. दावा है कि अगली जो भी सरकार आएगी अगर उसने लोकसभा में सत्र के पहले दिन एक देश एक चुनाव का प्रस्ताव पास किया तो उसके बाद साल 2029 में कई राज्यों के विधानसभा चुनाव और आम चुनाव एक साथ होंगे. एक देश एक चुनाव पर आम चुनाव 2024 के ऐलान से पहले एक समिति अपनी रिपोर्ट राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंप चुकी है.