Swati Maliwal Case: स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले पर यूपी के मंत्री ने साधा निशाना, घटना को बताया- शर्मनाक
Swati Maliwal Case: यूपी सरकार मे मंत्री और यूपी से बीजेपी प्रत्याशी जयवीर सिंह से स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट को लेकर अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा और कार्रवाई की मांग की.
Swati Maliwal Assault Case: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट मामले को सियासत गरमाई हुई है. भारतीय जनता पार्टी इसे लेकर आम आदमी पार्टी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को घेर रही है. वहीं यूपी सरकार में मंत्री और मैनपुरी से बीजेपी प्रत्याशी जयवीर सिंह ने भी केजरीवाल पर हमला किया और इस घटना को शर्मनाक बताया है.
मंत्री जयवीर सिंह ने कहा, स्वाति मालीवाल के साथ जो कुछ हुआ वो बहुत शर्मसार करने वाली घटना है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी महिलाओं के सम्मान के मुद्दे पर सबसे आगे रहती है और उन्हें प्राथमिकता देती है. स्वाति मालीवाल के साथ जो भी हुआ वो बेहद शर्मनाक है. इस मामले में एक्शन लिया जाना चाहिए.
जयवीर सिंह ने घटना को बताया शर्मनाक
जयवीर सिंह ने इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा और उन्हें भ्रष्ट बताया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल का भ्रष्टाचार और महिला विरोध चेहरा सामने आ गया है. इनके निजी स्टाफ ने महिला के साथ अनाचार और दुर्व्यवहार किया और वो उसे साथ लेकर लखनऊ में घूम रहे थे. इससे ज्यादा बेशर्मी की बात क्या हो सकती है.
बता दें कि आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार ने मारपीट की. सीएम आवास पर सांसद के साथ मारपीट की घटना से हर कोई हैरान है. स्वाति मालीवाल ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस से शिकायत की थी, जिसके बाद 16 मई को दिल्ली पुलिस उनका बयान दर्ज करने उनके घर पहुंची रात को उनका मेडिकल टेस्ट भी कराया गया.
स्वाति मालीवाल की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने विभव कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. वहीं आज उन्होंने कोर्ट में 164 के तहत मजिस्ट्रेट के सामने भी अपना बयान दर्ज करा दिया है. इस मुद्दे पर अब आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल बैकफुट पर आ गए हैं.