UP Tourism and Culture Minister Jaivir Singh Visit Etah: यूपी सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह आज एटा पहुंचे. यहां उन्होंने फिरोजाबाद में पुलिस की मारपीट में हुई महिला की मौत पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि चाहे फिरोजाबाद की घटना हो या ललितपुर की घटना जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में होने वाली किसी भी घटना में चाहे उसके लिए अपराधी कोई राजकीय कर्मचारी या पुलिस कर्मी ही क्यों न हो, अगर वो दोषी पाए जाएंगे तो कानून अपना काम करेगा,कोई बच नहीं पायेगा.
महिला की मौत पर बोले मंत्री जयवीर सिंह
दरअसल फिरोजाबाद के थाना पचोखरा के गांव इमलिया में पुलिस के साथ धक्का मुक्की में एक महिला की मौत हो गई थी. खबर के मुताबिक मृतक महिला का बेटा जितेन्द्र आलू खोदने का काम करता है. उसने यहीं के रहने वाले कैलाश चन्द्र उपाध्याय से 23 मार्च को उसके खेतों से आलू की खुदाई का ठेका लिया था. जिसके बाद उन्हें मेहनताना दिया जाना था, लेकिन वो पैसे नहीं मिल पाए. जिसकी वजह से दोनों पक्षों में झगड़ा शुरू हो गया. इस झगड़े के बाद जितेन्द्र और उसके तीन भाईयों को पुलिस ने जेल में भेज दिया.
पुलिस से हाथापाई के दौरान गई थी जान
तीनों भाई 7 मई को जमानत पर छूटे थे उसी रात यह घटना घटी. जब पुलिस रात को तस्दीक करने गांव में पहुंची तब पुलिस से धक्का-मुक्की हुई और इस हाथापाई में महिला की मौत हो गई. परिवार का आरोप है कि पुलिस की वजह से महिता की मौत हुई है. एसएसपी आशीष तिवारी के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि महिला की मौत फेफड़ों में पस पड़ने की वजह से हुई है लेकिन परिवार इस बात को मानने को तैयार नहीं है.
ये भी पढ़ें-