UP Nagar Nikay Chunav 2023: पीलीभीत पहुंचे कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद (Jitin Prasada) ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव के विवादित बयान को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक का बयान द्वेषपूर्ण भावना से दिया हुआ लगता है, ऐसे लोग महत्व देने लायक नहीं हैं. बता दें कि पूर्व विधायक जसवंत कुमार यादव ने ब्राह्मणों पर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा कि था कि कोई भी ब्राह्मण भारतीय नहीं है.
राजद नेता के विवादित बयान पर क्या बोले जितिन प्रसाद?
डीएनए से पता चला है कि ब्राह्मण भारतवासी नहीं बल्कि रूस से आए हैं. ब्राह्मण हमें बांटकर शासन करने की कोशिश कर रहे हैं. ब्राह्मणों को भारत से भगा देना चाहिए. राजद नेता का विवादित बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हंगामा मच गया था. बताया जा रहा है कि वीडियो 29 अप्रैल का है. मंत्री और ब्राह्मण नेता जितिन प्रसाद से राजद नेता के विवादित बयान पर सवाल पूछा गया था. उन्होंने कहा कि राजद नेता के बयान को कोई महत्व देने की जरूरत नहीं है.
बीजेपी की उम्मीदवार के पक्ष में ब्राह्मणों की बुलाई मीटिंग
जितिन प्रसाद नगर निकाय चुनाव का प्रचार करने पीलीभीत आए हुए थे. उन्होंने पार्टी की उम्मीदवार डॉ आस्था अग्रवाल के पक्ष में ब्राह्मणों की मीटिंग बुलाई. राजद नेता के विवादित बयान पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यदुवंश कुमार यादव को महत्व देने की कोई जरूरत नहीं है. बता दें कि नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 11 मई को होगा. चुनाव प्रचार करने के लिए प्रत्याशियों ने ताकत झोंक दी है. पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगने मंत्री भी पहुंच रहे हैं. 13 मई को मतगणना के बाद नतीजों को पता चलेगा.