Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को होने वाले राम मंदिर उद्घाटन को लेकर राजनीति तेज है. विपक्ष ने बीजेपी पर राम मंदिर के जरिए धार्मिक ध्रुवीकरण कर 2024 के लोकसभा चुनाव जीतने की कोशिश के आरोप लगाए हैं. जिस पर अब उत्तर प्रदेश सरकार के वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री केपी मलिक ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की ऐसी कोई सोच नहीं है. 


उन्होंने कहा कि बीजेपी ऐसी धार्मिकता वाली सोच नहीं है. अच्छाई की सोच के साथ इस प्रदेश में एक अच्छा माहौल बने, उसके लिये ये सब तैयारियां हैं. गुरुवार को एटा पहुंचे मंत्री केपी मलिक ने कहा कि मैं भी अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन पर जाऊंगा और देश वासियों से और आमजन से यही निवेदन करना चाहूंगा कि जो राजनीतिक और सामाजिक माहौल, जो हालत, जो प्यार, जो सम्मान का माहौल इस देश और प्रदेश में बना है वो भगवान की और आपकी कृपा से ऐसे ही बना रहे. इतना सुन्दर माहौल ऐसे ही चलता रहे. 


शराब की दुकानों पर बैन पर क्या बोले?


राम मंदिर मामले में मुस्लिम पक्ष के याचिकाकर्ता इकबाल अंसारी द्वारा बीजेपी सरकार के कामकाज की तारीफ करने और मुस्लिमों द्वारा राम मंदिर के लिये चंदा देने पर उन्होंने कहा कि मैं उनका शुक्रिया अदा करना चाहूंगा कि उन्होंने अच्छाई और सच्चाई की कदर की. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा अयोध्या में 5 कोस परिक्रमा मार्ग में शराब की दुकानों को पूरी तरह से प्रतिबंधित करने के फैसले का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा कोई काम नहीं होना चाहिए जिसकी वजह से शांति व्यवस्था बिगड़ती हो या विघटन का रास्ता अपनाया जाता हो.


"2024 में हासिल करेंगे पहले से बड़ी जीत"


उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की सीटों की संख्या बताना तो मुश्किल है, लेकिन विश्वास के साथ कह सकता हूं कि परिणाम पहले से बेहतर आने वाला है क्योंकि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने जो भी योजनाएं दीं वो आमजन से लेकर पूरे देश और प्रदेश के हित में हैं. बीजेपी के विकास कार्यों को बताने की जरूरत नहीं है. वह सामने नजर आ रहा है कि देश की तरक्की के लिए कितना बेहतर काम हुआ है. 


ये भी पढ़ें- 


UP School Closed: यूपी के कई जिलों में दो दिनों की स्कूलों की छुट्टी, ठंड और घने कोहरे के चलते लिया फैसला