UP News: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के परिणाम बीजेपी पक्ष में नहीं रहे हैं. बीजेपी के खराब प्रदर्शन पर लगातार बयान बाजी जारी है. योगी सरकार के मंत्री कुलजीत सिंह ने प्रयागराज में बड़ा बयान दिया है. योगी सरकार ने पार्टी नेता कुलजीत सिंह को कृषक समृद्धि आयोग का सदस्य बनाया है. उन्हें राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया. कुलजीत सिंह प्रयागराज में निरीक्षण के लिए पहुंचे. वहां उनके साथ कोई भी जिम्मेदार अधिकारी शामिल नहीं हुआ. प्रेस कॉन्फ्रेंस में विभाग का एक बाबू तक नहीं पहुंचा. इसे लेकर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई और अफसरों पर जमकर अपनी भड़ास निकाली.
उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यूपी में ज्यादातर अधिकारी बेलगाम है. इन्हीं अधिकारियों ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी को आधी से ज्यादा सीटों पर हरा दिया है. अफसरों के रवैए से जनता में जबरदस्त नाराजगी है. कुलजीत सिंह ने अफसरों को गद्दार और मोटी चमड़ी वाला करार दिया है. कहा है कि भ्रष्टाचार में डूबे मोटी चमड़ी वाले अफसरो ने सरकार के साथ गद्दारी की है. उनके मुताबिक अगर ऐसे अफसरो पर लगाम नहीं लगाई गई तो 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भी पार्टी को नुकसान उठाना पड़ सकता है.
अफसरों पर फोड़ा हार का ठीकरा
उन्होंने कहा है कि बड़ी संख्या में अधिकारी पुरानी सरकारों की मानसिकता के हैं. केंद्र और योगी सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार नहीं करते हैं. जनता तक इन योजनाओं का फायदा नहीं पहुंचते हैं. आम जनता से इनका व्यवहार ठीक नहीं होता है. इन अधिकारियों ने ही पार्टी की नैया डुबोई है. कुलजीत सिंह ने साफ तौर पर कहा है कि वह जल्द ही अधिकारियों के मनमाने रवैये को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ को एक रिपोर्ट सौंपेंगे और उनसे ऐसे अफसरो पर अंकुश लगाने को कहेंगे.
ये भी पढे़ं: Allahabad high court: वकील अब जजों को नहीं कहेंगे माई लॉर्ड या योर लॉर्डशिप, HC बार एसोसिएशन से प्रस्ताव हुआ पारित