(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
यूपी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, खुद को किया होम आइसोलेट
यूपी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ और हज मंत्री मोहसिन रजा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है.
लखनऊ: यूपी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ और हज मंत्री मोहसिन रजा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मंत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि ''पूर्व में मेरे स्टाफ के कुछ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. मुझे कोरोना के शुरुआती लक्ष्ण दिख रहे थे, जिसके चलते मैंने आज आपनी कोविड-19 जांच कराई. जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.''
मोहसिन रजा ने ट्वीट कर ये भी कहा है कि ''मुझसे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से निवेदन है कि वो गाइडलाइन के अनुसार खुद को क्वारंटाइन कर लें और आवश्यक के अनुसार जांच करा लें''
Uttar Pradesh minister Mohsin Raza tests positive for COVID-19, quarantines himself at home. pic.twitter.com/28DkhS2w9S
— ANI UP (@ANINewsUP) August 31, 2020
गौरतलब है कि, हाल ही में यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद सिद्धार्थनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा था कि ''कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है और डॉक्टर्स की सलाह से मैंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है. मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं अपनी जांच करवा लें.''
यह भी पढ़ें: