लखनऊ, नितिन उपाध्याय। योगी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने आगरा में मुगल म्यूजियम का नाम छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर करने के फैसले का स्वागत किया है. मोहसिन रजा ने शुक्रवार को कहा कि देश को आजादी दिलाने के लिये विषम परिस्थितियों में संघर्ष करने वाले महापुरुषों के नाम पर म्यूजियम का नाम रखा जाना चाहिए. ऐसा करने से युवा पीढ़ी को अच्छा संदेश मिलेगा.


"मुगलों और अंग्रेजों से होता है गुलामी का अहसास"
उन्होंने आगे कहा, "मुगलों और अंग्रेजों की याद आती है तो हमें ग़ुलामी का एहसास होता है. मुगल और अंग्रेज हमारे आदर्श नहीं हो सकते. हमारे और हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए आदर्श वो महापुरुष हैं, जिन्होंने देश को आजादी दिलाई, देश की संस्कृति बचाई. और उन्होंने हमें और हमारे देश का सम्मान बढ़ाने का काम किया है.


शिवाजी महाराज हमारे नायक : सीएम
गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसी हफ्ते आगरा में निर्माणाधीन मुगल म्यूजियम, छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर रखने का एलान किया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि उत्तर प्रदेश सरकार राष्ट्रवादी विचारों को पोषित करने वाली है. गुलामी की मानसिकता के प्रतीक चिन्हों को छोड़, राष्ट्र के प्रति गौरवबोध कराने वाले विषयों को बढ़ावा देने की आवश्यकता है. हमारे नायक मुगल नहीं हो सकते. शिवाजी महाराज हमारे नायक हैं.


ये भी पढ़ें:



छत्रपति शिवाजी के नाम पर होगा आगरा का मुगल म्यूजियम, सीएम योगी बोले- शिवाजी महाराज हमारे नायक हैं


Agra का मुगल म्यूजियम अब छत्रपति शिवाजी के नाम पर होगा| ABPGanga