वेब सीरीज 'तांडव' को लेकर मंत्री मोहसिन रजा ने कही बड़ी बात, बोले- लगे लाइफ टाइम बैन
तांडव वेब सीरीज को लेकर राजधानी लखनऊ में भी जबरदस्त विरोध देखने को मिल रहा है. योगी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने तांडव वेब सीरीज में दिखाए गए दृश्य को बेहद आपत्तिजनक बताया है.
लखनऊ: तांडव वेब सीरीज को लेकर हर तरफ तांडव मचा हुआ है. प्रदेश भर में साधु-संतों से लेकर स्टूडेंट्स तक इसके खिलाफ सड़कों पर हैं. राजधानी लखनऊ में भी इसे लेकर जबरदस्त विरोध देखने को मिल रहा है. फिर वो चाहे सियासी गलियारा हो या सड़कें. इन सबके बीच लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने 4 पुलिसकर्मियों की टीम को इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए मुम्बई रवाना किया है.
देश में माहौल खराब करने की कोशिश योगी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने तांडव वेब सीरीज में दिखाए गए दृश्य को बेहद आपत्तिजनक बताया. उन्होंने कहा की देश में कुछ प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, एक्टर हिंदू देवी-देवताओं का अपनी फिल्मों में मजाक बनाते हैं और देश में ही अपनी फिल्मों को चलाना चाहते हैं. मोहसिन रजा ने कहा कि ऐसा लगता है कि ये किसी के इशारे पर काम कर रहे हैं. इनकी मानसिकता दर्शाती है कि ये लोग देश में माहौल खराब करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि ये लोग करोड़ों हिंदू भाइयों की आस्था पर आघात करते हैं.
बैन करना चाहिए मोहसिन रजा ने कहा कि तांडव वेब सीरीज में दर्शाए गए विवादित दृश्य ही नहीं बल्कि इस कृत्य के दोषी कलाकार, निर्देशक, प्रोड्यूसर, और निर्माता एजेंसी को लाइफ टाइम के लिए बैन करना चाहिए.
कार्रवाई की मांग वहीं, वेब सीरीज के विरोध में लखनऊ यूनिवर्सिटी और कॉलेजों के स्टूडेंट्स ने गोमती नगर थाने के बाहर प्रदर्शन किया. स्टूडेंट्स ने फिल्म के निर्देशक का पुतला फूंका और नारेबाजी की. स्टूडेंट्स ने इस मामले में गोमती नगर थाने में तहरीर दी है. स्टूडेंट्स का कहना है की वेब सीरीज पर तत्काल रोक लगाने के साथ ही इसके निर्माता, निर्देशक और अन्य लोगों पर कार्रवाई हो.
ये भी पढ़ें: