लखनऊ. लव जिहाद और धर्मांतरण के मुद्दे पर योगी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने बयान दिया है. मोहसिन रजा का कहना है कि एक साजिश के तहत लव जिहाद फैलाया जा रहा है. साथ ही लव जिहाद की आड़ में धर्मांतरण को बढ़ावा दिया जा रहा है. इन सबके पीछे सिमी और पीएफआई जैसे संगठन काम कर रहे हैं.


मोहसिन रजा का कहना है कि सरकार जल्द ही इसे रोकने के लिये कार्रवाई करेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि लव जिहाद को रोकने के लिए कानून जरूरी है. मोहसिन रजा ने कहा कि लव जिहाद को लेकर हाल ही में कई घटनाएं सामने आई हैं. उन्होंने कहा कि भोली भाली लड़कियों को साजिश के तहत फंसाया जा रहा है और शादी के बाद उनका धर्मांतरण किया जाता है. उन्होंने कहा कि इसके पीछे सिमी और पीएफआई जैसे आंतकी संगठनों का हाथ है.


आर्टिकल 25 को लेकर बोले मोहसिन रजा


वहीं, आर्टिकल 25 पर मोहसिन रजा ने कहा कि संविधान का आर्टिकल 25 इसकी छूट देता है कि अगर कोई अपनी इच्छा से किसी धर्म या मजहब में जाना चाहता है तो जा सकता है, लेकिन किसी को गुमराह करके उससे शादी करने के बाद उसका धर्म परिवर्तन करने जैसी घटनाएं जो बढ़ रही हैं इससे साफ पता चल रहा है कि ये साजिश के तहत हो रहा है और इसीलिए इस साजिश का खुलासा होना बहुत जरूरी है.


सुरक्षा एजेंसियां सतर्क


मोहसिन रजा ने कहा कि एक-एक शहर से इस तरह की 10 से 12 शिकायतें आ रही हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि इस मामले में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं. उन्होंने कहा कि अगर इस तरह की घटनाओं पर जरूरत पड़ी तो कानून भी बनाया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग भी इसके पीछे हैं उनको सजा जरूर दी जाएगी.


ये भी पढ़ें.


प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद के शूटर मोहम्मद जैद के आशियाने पर चला सरकार का बुलडोजर


रियल एस्टेट निवेश फ्रॉड मामलाः पुलिस ने मास्टरमाइंड हरिओम यादव को गिरफ्तार किया