Prayagraj News: योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी (Nand Gopal Gupta) ने संगम नगरी प्रयागराज में सड़क किनारे फुटपाथ पर दाढ़ी बनवाकर सादगी की अनूठी मिसाल पेश की. वह दरियाबाद इलाके में फुटपाथ पर लगने वाली उस दुकान पर गए जहां वह संघर्ष के दिनों में बाल और दाढ़ी बनवाया करते थे. उन्होंने एक आम ग्राहक की तरह बात की कुर्सी पर बैठकर दाढ़ी बनवाई. उन्होंने दाढ़ी बनाने वाले नाई को पक्का सैलून बनाने के लिए आर्थिक मदद करने का भरोसा दिलाया.


कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता को फुटपाथ पर बैठकर दाढ़ी बनवाते देख वहां तमाम लोग इकट्ठे हो गए. कई लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मंत्री नंदी की सादगी और गरीबों से हमदर्दी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग मंत्री नंदी की इस पहल का दिल खोलकर स्वागत कर रहे हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं.


सादगी के लिए जाने जातें हैं मंत्री नंद गोपाल
मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी अपनी सादगी और मिलनसार व्यवहार के चलते जाने जाते हैं. वह अक्सर गरीबों की मदद भी करते रहते हैं. वह अक्सर फुटपाथ के दुकानदारों से मिलते रहते हैं. उनसे नजदीकी दिखाकर उनकी हौसला अफजाई करते हैं. फुटपाथ पर गरीब दुकानदार के यहां शेविंग कराकर उन्होंने उसका हौसला बढ़ाने का काम किया है.


इस मौके पर कुछ लोग छाता लगाकर या फिर ऊपर पॉलिथीन लगाकर उन्हें धूप से बचाने की कोशिश करने लगे तो उन्होंने इन लोगों को शांत करा दिया. उन्होंने कहा कि वह कोई दिखावा नहीं करना चाहते और कुछ देर खुले आसमान में तेज धूप में भी रह सकते हैं. योगी सरकार के औद्योगिक विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी अपने इन कामों से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. प्रयागराज में फुटपाथ पर  सेविंग कराकर एक बार चर्चाओं में हैं.


ये भी पढ़ें: बेलाताल रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज एक्सप्रेस का इंजन फेल, यूपी पुलिस के अभ्यर्थियों का हंगामा