UP News: उद्यमियों को मंत्री नंद गोपाल नंदी ने दिया सुरक्षा का भरोसा, कहा - 'गुंडे-माफिया से डरने की नहीं जरूरत'
Investors Meet News: यूपी के कई जिलों में इन दिनों उद्यमियों को न्योता देकर निवेश के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. इसके लिए बकायदा सरकार की ओर से बैठकें आयोजित की जा रही हैं.
![UP News: उद्यमियों को मंत्री नंद गोपाल नंदी ने दिया सुरक्षा का भरोसा, कहा - 'गुंडे-माफिया से डरने की नहीं जरूरत' UP Minister Nand gopal gupta nandi and rakesh sachan attended investor meet in kanpur ann UP News: उद्यमियों को मंत्री नंद गोपाल नंदी ने दिया सुरक्षा का भरोसा, कहा - 'गुंडे-माफिया से डरने की नहीं जरूरत'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/22/81713ace2bbb012177da23a43529c15b1674394455073490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kanpur News: उत्तर प्रदेश सरकार फरवरी में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) से पहले हर जिले में जाकर उद्यमियों को लुभाने की कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में रविवार को औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी (Nand Gopal Gupta Nandi) और कैबिनेट मंत्री राकेश सचान (Rakesh Sachan) ने मर्चेंट चेंबर हॉल में इन्वेस्टर मीट (Investor Meet) का आयोजन किया. शहर भर से बड़े उद्यमियों को न्योता दिया गया. इस दौरान दोनों मंत्रियों ने सरकार की पॉलिसी के बारे में बात की.
राकेश सचान ने कहा कि कानपुर औद्योगिक नगरी के रूप में अपनी पहचान रखता आया है और इस पहचान को आज के परिदृश्य में और आगे ले जाने के लिए उद्यमियों से उत्तर प्रदेश सरकार अपेक्षा रख रही है. ऐसे में सभी लोग मिलकर कानपुर की पहचान को और ज्यादा गहरा करने में जुटे हुए हैं. कार्यक्रम में दो घंटे से ज्यादा की देरी से पहुंचे औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने बिकरु कांड के चर्चित विकास दुबे का हवाला देते हुए उद्यमियों को भरोसा दिलाने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि गुंडे और माफियाओं से डरने की जरूरत नहीं है.
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का दिया गया न्योता
मंत्रियों ने कानपुर के बड़े उद्योगपतियों को सम्मानित करते हुए उन्हें फरवरी में होने जा रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का न्योता दिया. कानपुर में अब तक 70 हजार करोड़ रुपए के एमओयू साइन किए गए हैं. यही नहीं इन्वेस्टर समिट से पहले एक लाख करोड़ से ज्यादा का निवेश मिलने की संभावना जताई जा रही है. मंत्री नंद गोपाल नंदी ने इस कार्यक्रम को लेकर ट्वीट किया, 'यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 के लिए आज उत्तर प्रदेश की औद्योगिक राजधानी कानपुर नगर में आयोजित इन्वेस्टर समिट एवं रोड शो में सम्मिलित होते हुए कानपुर के प्रमुख औद्योगिक घरानों, उद्यमियों और निवेशकों को निवेश के लिए आमंत्रित किया.'
ये भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)