'चांदी का चम्मच लेकर पैदा...', अखिलेश यादव के एनकाउंटर वाले बयान पर योगी के मंत्री का पलटवार
Prayagraj News: कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि सरकारें आती जाती रहती हैं, लेकिन सपा सरकार जाने के बाद सरकारी आवास से टोंटी खोल लेने का काम अखिलेश यादव ने किया था.
Nand Gopal Gupta Nandi On Akhilesh Yadav: सुल्तानपुर डकैती कांड के आरोपी मंगेश यादव के एनकाउंटर पर सियासत लगातार गरमाती जा रही है. सपा मुखिया अखिलेश यादव के पुलिस एनकाउंटर पर सवाल उठाने पर योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि अखिलेश यादव चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं. मंत्री नंदी के मुताबिक जो अपनी कड़ी मेहनत से आगे बढ़ता है, वह सभी चीजों को समझता है.
एनकाउंटर में मारे गए मंगेश यादव के घर सपा का डेलिगेशन भेजे जाने पर मंत्री नंदी ने कहा यह कोई नई बात नहीं है. अपराधियों के साथ खड़े होना तो अखिलेश यादव के डीएनए में है. कैबिनेट मंत्री के मुताबिक साल 2012 में अखिलेश के पिता मुलायम सिंह यादव को जनादेश मिला था, लेकिन उन्होंने अपने बेटे को गद्दी सौंप दी. मंत्री नंदी ने हमलावर अंदाज में कहा कि विरासत में गद्दी तो मिल सकती है, लेकिन बुद्धि नहीं मिल सकती.
प्रयागराज के सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि अखिलेश यादव अक्सर बचकानी हरकतें करते रहते हैं. वह कई बार वह फैसले लेने के बाद उसे वापस भी ले लेते हैं. सरकारें आती-जाती रहती हैं, लेकिन सपा सरकार जाने के बाद सरकारी आवास से टोंटी खोल लेने का काम अखिलेश यादव ने किया था. सपा सरकार में यह नारा लगता था जिस गाड़ी में सपा का झंडा उस गाड़ी में बैठा गुंडा. उनके मुताबिक सपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर था.
सपा सरकार में सरकारी नौकरियों की लगती थीं बोलियां
बीजेपी नेता ने कहा कि सपा राज में सड़कों का डीपीआर दोगुना कर दिया जाता था. 100 करोड़ की सड़क 200 करोड़ में बनाई जाती थी. सौ करोड़ पार्टी फंड में दे दिया जाता था और कुछ कार्यकर्ता भी कमाते थे. सपा सरकार में सरकारी नौकरियों की बोलियां लगती थी. सपा सरकार में पूरे प्रदेश के यादव भी खुश नहीं थे. कुछ जिलों के यादवों को ही छूट थी. बाकी जिलों की यादवों को भी नौकरी के लिए रिश्वत देनी पड़ती थी.
यूपी में कानून का राज है- नंद गोपाल नंदी
बीजेपी सरकार में लोग कह रहे हैं कि हमारे बेटे और बेटियों की नौकरी लग गई, लेकिन एक पैसा नहीं लगा. मंत्री ने कहा है कि यही फर्क सपा और बीजेपी सरकार के बीच है. प्रयागराज के मदरसा जामिया हबीबिया में नकली नोट फैक्ट्री पकड़े जाने के बाद होने जा रहे बुल्डोजर एक्शन को लेकर कहा यूपी में कानून का राज है, कोई भी अगर गैर कानूनी काम करेगा और कानून को हाथ में लेने की कोशिश करेगा तो कतई बख्शा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें: कासगंज में महिला वकील की हत्या को लेकर कानपुर में आक्रोश, नाराज अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन