मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी पर बम से हमले के मामले में आज पूरा होगा ट्रायल, बाल-बाल बची थी जान
UP Politics: कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी पर जानलेवा हमले का मामला इलाहाबाद जिला अदालत की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट में चल रहा है. इस मामले की आज ट्रायल पूरा हो जाएगा.

UP News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी पर साल 2010 में रिमोट बम से हुए जानलेवा हमले के मामले में आज ट्रायल पूरा हो सकता है. बचाव पक्ष की ओर से आज कोर्ट में दलीलें पेश की जाएंगी. आज बचाव पक्ष की तरफ से दलीलें पेश करने का अंतिम दिन हैं. इस मामले में अभियोजन की बहस पहले ही पूरी हो चुकी है.
कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी पर जानलेवा हमले का मामला इलाहाबाद जिला अदालत की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट में चल रहा है. इस मामले की सुनवाई के बाद आज ट्रायल पूरा होने पर अदालत अपना जजमेंट रिजर्व कर सकती है. इससे पहले अभियोजन पक्ष ने अपनी बहस में दावा किया था कि सुपारी किलर राजेश पाटलट को मंत्री की पहचान कराने के लिए राजेश यादव ने ही नंदी को आवाज़ लगाई थी. जैसे ही वो पीछे मुड़े बम फट गया था.
अभियोजन पक्ष की दलील की विरोध
हालांकि आरोपी राजेश यादव ने अभियोजन पक्ष के इस दावे को ख़ारिज किया है. उसकी ओर से दावा किया गया है कि घटना के वक्त वो वहां मौजूद नहीं था और न ही उसने नंदी को आवाज लगाई थी. राजेश यादव के अधिवक्ता ने दावा किया वादी मुकदमा नंदी का मौसेरा भाई कमल भी मौके पर नहीं था, उसे साजिशन इस मुकदमें में फंसाया गया है.
ये घटना 15 साल पुरानी साल 2010 की है. तब नंद गोपाल गुप्ता नंदी बसपा की मायावती सरकार में कैबिनेट मंत्री हुआ करते थे. ये हमला दिन दहाड़ो किया गया था, जिसमें नंद गोपाल गुप्ता नंदी गंभीर रूप से घायल हुए थे. इस हादसे में पत्रकार समेत दो लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में भदोही के पूर्व विधायक विजय मिश्रा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख दिलीप मिश्रा उनके भाई महेंद्र मिश्रा और राजेश पायलट समेत 16 लोगों का आरोपी बनाया गया है. सुपारी किलर राजेश पायलट की मौत हो चुकी है.
सपा के बागी विधायक को बड़ी राहत, कोर्ट ने किया बरी, जानिए क्या है मामला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

