Swami Prasad Maurya Remarks: अपनी विवादित टिप्पणियों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य अब देवी लक्ष्मी पर तंज करके विवाद में घिर गए हैं. इस मामले को लेकर उनकी चौतरफा आलोचना हो रही है. अब यूपी की योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने सपा महासचिव और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को 'भस्मासुर' बताया है. उन्होंने इस मामले को लेकर अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा.
उन्होंने बुधवार को कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य सपा मुखिया अखिलेश यादव के इशारे पर काम कर रहे हैं. वे लगातार हिंदू देवी देवताओं को अपमानित करने वाले बयान दे रहे हैं, लेकिन सपा मुखिया अखिलेश यादव उनके बयानों का न ही खंडन करते हैं और न ही उसकी निंदा करते हैं.
"समाजवादी पार्टी अब समाप्तवादी पार्टी"
नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि अखिलेश यादव और स्वामी प्रसाद मौर्य के लिए विनाश काले विपरीत बुद्धि कहना भी कम होगा. मौर्य से ऐसे बयान जानबूझकर दिलाए जा रहे हैं, ताकि मुस्लिम वोटों का तुष्टिकरण हो सके. मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने दावा किया है कि समाजवादी पार्टी अब समाप्तवादी पार्टी होने जा रही है. इसमें स्वामी प्रसाद मौर्य 'भस्मासुर' का काम करेंगे. उन्होंने जहां पर भी हाथ रखा, वह समाप्त हो गया.
क्या कहा था स्वामी प्रसाद मौर्य ने?
बता दें कि, स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिवाली पर एक्स पर पोस्ट किया था, "दीपोत्सव के अवसर पर अपनी पत्नी का पूजा व सम्मान करते हुए कहा कि पूरे विश्व के प्रत्येक धर्म, जाति, नस्ल, रंग व देश में पैदा होने वाले बच्चे के दो हाथ, दो पैर, दो कान, दो आंख, दो छिद्रों वाली नाक के साथ एक सिर, पेट व पीठ ही होती है, चार हाथ,आठ हाथ, दस हाथ, बीस हाथ व हजार हाथ वाला बच्चा आज तक पैदा ही नहीं हुआ तो चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती है."
उन्होंने आगे कहा, "यदि आप लक्ष्मी देवी की पूजा करना ही चाहते हैं तो अपने घरवाली की पूजा व सम्मान करें जो सही मायने में देवी है क्योंकि आपके घर परिवार का पालन-पोषण, सुख-समृद्धि, खान-पान व देखभाल की जिम्मेदारी बहुत ही निष्ठा के साथ निभाती है."
भारतीय क्रिकेट टीम को दी शुभकामनाएं
कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे सेमीफाइनल मैच में भारत को जीत की शुभकामनाएं भी दी हैं. गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी के निर्देश पर आज पूरे देश में बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती मनाई जा रही है. इसी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी भी प्रयागराज पहुंचे थे. इस मौके पर नंदी ने कहा कि बीजेपी सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास और सबका विश्वास के सिद्धांत पर काम करती है.
ये भी पढ़ें-