UP News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने आज अपने गृह नगर प्रयागराज में अनूठे अंदाज़ में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया. रक्षाबंधन के मौके पर नंदी प्रयागराज पुलिस लाइन पहुंच गए जहां उन्होंने ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिस कर्मियों से राखी बंधवाई. इस दौरान कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी को राखी बांधकर महिला पुलिस कर्मी भी काफी खुश दिखीं. मंत्री नंदी को राखी बांधने वाली सभी महिला सिपाही आज ड्यूटी पर थी.
रक्षाबंधन के त्यौहार पर इन महिला पुलिस कर्मियों को घर और भाइयों की कमी न महसूस हो, इसीलिए कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने खुद पुलिस लाइंस गए और इनसे राखी बंधवाई. महिला पुलिस कर्मियों ने इस मौके पर मंत्री नंद गोपाल नंदी की आरती की. उन्हें टीका व अक्षत लगाया और इसके बाद उनकी कलाई पर रेशम की डोर बांधकर राखी का पर्व मनाया. बदले में मंत्री ने महिला सिपाहियों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और साथ ही उन्हें तोहफे भी दिए.
50 से ज्यादा महिला सिपाहियों ने मंत्री को बांधी राखी
बता दें कि कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी को राखी बांधने के कार्यक्रम में पुलिस लाइंस ऑडिटोरियम में करीब 50 से ज्यादा महिला पुलिसकर्मी मौजूद थीं, जिन्होंने मंत्री नंदी को राखी बांधी. कैबिनेट मंत्री ने इससे पहले संगीत समिति सभागार में बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं से राखी बंधवाकर उन्हें उपहार दिए. बता दें कि आज देश भर में रक्षा बंधन का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. रक्षा बंधन के मौके पर बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी आयु की कामना कर रही हैं. वहीं भाई अपने बहनों से राखी बंधवाकर उनकी रक्षा करने का वचन दे रहे हैं. बता दें कि इस साल दो दिन रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया है. इस साल 30 और 31 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया.
ये भी पढ़ें:
UP News: यूपी में लंपी वायरस को लेकर पशुपालन विभाग सतर्क, 5 से 12 सितंबर तक चलेगा टीकाकरण अभियान