Pratapgarh News: 'अखिलेश यादव की शह पर बोल रहे हैं स्वामी प्रसाद मौर्य', रामचरितमानस विवाद पर बोले योगी के मंत्री
Republic Day 2023: यूपी सरकार में मंत्री नंद गोपाल नंदी ने आज प्रतापगढ़ पुलिस लाइन में 74वें गणतंत्र दिवस के आयोजन में ध्वजारोहण किया. इस दौरान यहां रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया.
![Pratapgarh News: 'अखिलेश यादव की शह पर बोल रहे हैं स्वामी प्रसाद मौर्य', रामचरितमानस विवाद पर बोले योगी के मंत्री up minister nand gopal gupta nandi said Swami Prasad Maurya is speaking on instigation of Akhilesh Yadav ann Pratapgarh News: 'अखिलेश यादव की शह पर बोल रहे हैं स्वामी प्रसाद मौर्य', रामचरितमानस विवाद पर बोले योगी के मंत्री](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/26/e41e4b9343c79e4663e93876d82dc8341674724742786275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pratapgarh Republic Day Parade: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ पुलिस लाइन में 74वें गणतंत्र दिवस (Republic Day) की भव्य परेड आयोजित की गई, इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नन्द गोपाल गुप्ता "नन्दी" ने ध्वजारोहण किया और सलामी ली. इस अवसर पर उन्होंने सभी प्रदेशवासियों को राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस की बधाई दी. कार्यक्रम में भव्य परेड का आयोजन किया गया और स्कूली बच्चों ने भी रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इस अवसर पर सभी लोग देशभक्ति के रंग में रंगे नजर आए.
प्रतापगढ़ में गणतंत्र दिवस की धूम रही, सबसे पहले जनपद में प्रभात फेरी निकाली गई और जगह जगह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल ने ध्वजारोहण किया तो विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया ने ध्वजारोहण किया. पुलिस लाइन लाइन में हर साल की तरह इस बार भी भव्य परेड का आयोजन किया गया. पुलिस के साथ ही परेड में एनसीसी के कैडेट भी शामिल रहे. इस दौरान फायर ब्रिगेड ने पानी के तिरंगे फव्वारे भी छोड़े, तो वहीं पुलिस की विभिन्न टीमों ने भी प्रदर्शन किया.
नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने किया ध्वजारोण
प्रतापगढ़ पुलिस लाइन में सूबे के मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली. इसके बाद उन्होंने सभी कमांडरों के साथ बातचीत की और उनका परिचय लिया. पुलिस अधीक्षक के बहादुर जवानों को सम्मानित किया और गणतंत्र दिवस पर शपथ दिलाई. इस कार्यक्रम में डीएम, सीडीओ के साथ सांसद संगमलाल गुप्ता, विनोद सोनकर विधायक राजेन्द्र मौर्य के अलावा पूर्व विधायक धीरज ओझा व हरीप्रताप सिंह समेत गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे.
यूपी के मंत्री नंद गोपाल नंदी ने इस दौरान एबीपी गंगा से बात करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य को विक्षिप्त बताया और कहा कि वो जो भी कह रहे हैं वो अखिलेश यादव की शह पर कह रहे हैं. उन्होंने समाजवादी पार्टी को समाप्तवादी पार्टी कहा.
ये भी पढ़ें- Badrinath Dham: बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख का हुआ एलान, यहां जानिए
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)