Varanasi News: यूपी कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी एक दिवासीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. यहां पर उन्होंने सपा प्रमुख और विपक्षीय नेताओं पर जमकर जुबानी हमला बोला. इस दौरान नंदी ने राहुल गांधी के फोन टैपिंग आरोप पर कहा कि साल 2014 में प्रधानमंत्री मोदी के लोकसभा चुनाव लड़ने से पहले घर-घर मोदी नारा लगा था और आज संपूर्ण विश्व प्रधानमंत्री मोदी को अपना नेता मानता है. वैश्विक मामलों में भी अब प्रधानमंत्री मोदी से नेतृत्व करने के लिए अपील की जाती है. इसके पीछे वजह है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने सभी वर्गों के लिए देश में काम किया है.


योगी सरकार के मंत्री नंदी ने कहा कि आर्थिक व्यवस्था को बेहतर करने की बात हो या फिर उत्तर प्रदेश के मथुरा, काशी, अयोध्या जैसे धार्मिक स्थलों को विकसित करने की बात हो यह कार्य एक मिसाल बन चुका है. इसीलिए अब लोगों के जुबान पर 2024 लोकसभा चुनाव के लिए एक ही नाम है वह है एनडीए (NDA). जबकि ऐसे आरोप लगाने वाले लोग जनता से पूरी तरह नकारे हुए हैं. यह लगातार शून्य से भी नीचे जा रहे हैं और यह कभी भी जीरो से ऊपर नहीं बढ़ सकते. क्योंकि इनके लिए जनता का हित कोई विषय ही नहीं है.


परिवारवाद से निकाल कर जातिवाद तक सीमित हैं अखिलेश


आज कहीं भी टोटी दिखता है तो लोग अखिलेश यादव कहते हैं. कुछ दिन पहले अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेताओं की सोशल मीडिया पर तस्वीर डालकर परिवारवाद का जिक्र किया था. जबकि हकीकत यह है कि उनके परिवार के ज्यादातर लोग ही सांसद और जनप्रतिनिधि बने जो सबसे बड़ा प्रमाण हैं परिवारवाद का और अखिलेश यादव परिवारवाद से ही निकलकर जातिवाद तक सीमित है.


वीडियो गेम और टैबलेट पर गेम खेल कर समय बिता दिए


वहीं अखिलेश यादव द्वारा शुरू किए गए पीडीए यात्रा पर भी तंज कसते हुए नंदी ने कहा कि जो मेहनत करके ऊंचाइयों तक पहुंचते हैं उनको सफलता की कीमत पता होती है. लेकिन जब अखिलेश यादव खुद सरकार में थे तो वीडियो गेम और टैबलेट पर गेम खेल कर समय बिता दिए. इसलिए उन्हें जनता से जुड़े काम का कुछ पता नहीं. इसके अलावा नंद गोपाल नंदी ने सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की और बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन पूजन के लिए रवाना हुए.


UP Politics: 'मेरा नाम सबसे ऊपर...कौन काटेगा', यूपी कैबिनेट विस्तार के बीच ओम प्रकाश राजभर के बयान ने बढ़ाई हलचल