(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Politics: 'चाचा शिवपाल को धक्का, पिता को लात मारकर किया पार्टी पर कब्जा', योगी के मंत्री का अखिलेश पर निशाना
UP News: उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है और इसके काफी हंगामेदार होने के आसार लगाए जा रहे हैं. इस दौरान मंत्री ने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा.
Nand Gopal Gupta on Akhilesh Yadav: यूपी विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले सत्ता पक्ष ने सपा पर बड़ा हमला बोला है. औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी (Nand Gopal Gupta) ने कहा कि चाचा शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) को सद्बुद्धि की जरूरत है. सबने देखा है कि कैसे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने चाचा को मंच से धक्का मारकर बाहर किया, पिता को लात मारकर पार्टी पर कब्जा किया. उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है और इसके काफी हंगामेदार होने के आसार लगाए गए हैं. इस बार सरकार को कानून व्यवस्था, महंगाई, बेलगाम अफसरशाही जैसे मुद्दों पर जमकर घेरने की तैयारी हो चुकी है. ऐसे में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों अपने-अपने तरकस में मौजूद तीर को तराशने में जुट गए हैं.
चाचा को सद्बुद्धि की जरूरत है- मंत्री
सत्ता पक्ष और विपक्ष ने सदन के भीतर अपनी-अपनी रणनीति तैयार कर ली है. समाजवादी पार्टी बीएसपी और कांग्रेस सत्ता पक्ष को घेरने के लिए महंगाई कानून व्यवस्था और विपक्षी नेताओं को प्रताड़ित करने के आरोपों के साथ जबरदस्त हमला करने जा रही है. समाजवादी पार्टी की अगर बात करें तो इस बार एक नई तस्वीर सदन के अंदर देखने को मिलने वाली है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव ठीक बगल में बैठे दिखेंगे और सत्ता पक्ष को उनके जबरदस्त हमलों का सामना करना पड़ सकता है. हलांकि बीजेपी भी अपनी तैयारी कर चुकी है. यह कानपुर के प्रभारी बनाकर महानगर भेजे गए औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के बयानों से समझा जा सकता है. मंत्री नंदी से चाचा और भतीजे की जुगलबंदी में होने वाले हमले के बाबत पूछा गया तो उन्होंने कहा कि चाचा को सद्बुद्धि की जरूरत है. क्योंकि कई बार अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल सिंह यादव को मंच से धक्का देकर खदेड़ दिया था.
सपा पर बरसे बीजेपी के मंत्री
वहीं मंत्री नंदी ने कहा कि साल 2012 में मुलायम सिंह यादव को मैंडेट मिला, लेकिन उन्होंने अखिलेश यादव को सत्ता पर बैठा दिया था, लेकिन इसके वो वीडियो गेम खेलने में मशगूल रहे. इसके बाद अखिलेश यादव ने अपने पिता को लात मारकर पार्टी पर कब्जा कर लिया. इससे समझा जा सकता है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) किस रणनीति के तहत समाजवादी पार्टी के लोगों पर पलटवार करने जा रही है. नंदी की मानें तो कांग्रेस पार्टी और समाजवादी पार्टी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. नंदी का कहना है कि जिस तरह राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी को खत्म कर दिया है, उसी तरह समाजवादी पार्टी को अखिलेश यादव भी खत्म करते जा रहे हैं.
समाजवादी पार्टी पहले ही अपने तेवर साफ कर चुकी है कि इस बार बजट सत्र में सत्ता पक्ष को घेरने का वह कोई भी मौका छोड़ने नहीं जा रहे हैं. ऐसे में सत्ता पक्ष के आक्रामक रवैया को देख कर तो लगता है कि बजट सत्र भी हंगामेदार रहने जा रहा है और कहीं ऐसा ना हो कि यह सत्र भी हंगामे की भेंट चढ़ जाए.
ये भी पढ़ें: UP Politics: यूपी में अखिलेश यादव चलने जा रहे हैं सबसे बड़ा दांव, PM मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से होगी शुरुआत