योगी के मंत्री ने लोगों को मुफ्त दिखाई 'The Sabarmati Report' फिल्म, कांग्रेस पर लगाया ये आरोप
UP News: योगी सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने फिल्म साबरमती रिपोर्ट को आज संगम नगरी प्रयागराज में लोगों को मुफ्त दिखाया. उन्होंने कहा फिल्म के बहाने गोधरा कांड की सच्चाई लोगों के सामने आई है.
The Sabarmati Report: गुजरात के गोधरा में 23 साल पहले जलाई गई साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन का सच बयां करने वाली फिल्म साबरमती रिपोर्ट को आज संगम नगरी प्रयागराज में यूपी की योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने भी लोगों को दिखाया. इसके लिए उन्होंने एक मल्टीप्लेक्स के सभी सिनेमा घरों के पूरे शो बुक कर लिए थे. मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने अपनी पत्नी पूर्व मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी और तमाम दर्शकों के साथ यह फिल्म देखी.
आज रिलीज के पहले दिन कैबिनेट मंत्री नंदी ने पांच हज़ार ज्यादा लोगों को यह फिल्म अपनी तरफ से दिखाई. फिल्म के हर शो में वह सभी दर्शकों से मिले. मंत्री नंदी ने इस मौके पर फिल्म को यूपी टैक्स फ्री किए जाने सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार भी जताया. उन्होंने कहा कि फिल्म देखने के बाद लोगों के बीच यह और साफ हो जाएगा कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आखिरकार क्यों बटोगे तो कटोगे का नारा देते हैं.
मंत्री नंदी गुप्ता ने मुफ्त में दिखाई फिल्म
मंत्री नंदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं व अन्य लोगों को न सिर्फ परिवार समेत मुफ्त में फिल्म दिखाई, बल्कि दर्शकों के रिफ्रेशमेंट का भी बेहतरीन इंतजाम किया था. इस मौके पर मंत्री नंदी ने कहा कि कांग्रेस और लेफ्ट की सरकार ने गोधरा कांड के बाद गुजरात की तत्कालीन नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ एक साजिश के तहत दुष्प्रचार किया था. गोधरा कांड को सामान्य दुर्घटना बताकर मारे गए तकरीबन पांच दर्जन लोगों की मौत का मजाक उड़ाया था.
मंत्री नंदी ने इस मौके पर कहा कि यह फिल्म एक ऐसी कड़वी हकीकत है जिस पर कांग्रेस और लेफ्ट की सरकारों ने पर्दा डालने का काम किया था. फिल्म के बहाने गोधरा कांड की सच्चाई लोगों के सामने आ रही है. उन्होंने फिल्म के निर्माता निर्देशक और इसमें काम करने वाले कलाकारों को दुनिया के सामने साबरमती की सच्चाई लाने पर उन्हें बधाई दी है. उनके मुताबिक बालाजी प्रोडक्शन ने साबरमती रिपोर्ट नाम से शानदार फिल्म बनाई है.
मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी इससे पहले भी तकरीबन एक हफ्ते तक प्रयागराज के लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बनी नरेंद्र मोदी फिल्म दिखा चुके हैं. आज मंत्री नंदी के बुलावे पर फिल्म साबरमती रिपोर्ट देखने वाले दर्शकों ने इस फिल्म की जमकर तारीफ की है. उनका कहना है कि फिल्म न सिर्फ मनोरंजन है बल्कि एक बहुत बड़ी साजिश का खुलासा करने वाली भी है. अभी तक वह लोग इस सच्चाई से दूर थे और गोधरा की घटना को महज एक सामान्य दुर्घटना मान रहे थे. दर्शकों ने मुफ्त में फिल्म दिखाने के लिए योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी का आभार भी जताया है.
ये भी पढ़ें: संभल: जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई गई, दो रास्ते किए बंद, PAC और RRF की तैनाती, प्रशासन अलर्ट