योगी के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता के काफिले की गाड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई, 3 जवान घायल
UP News: कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की फ्लीट में शामिल सिक्योरिटी वैन ट्रैक्टर से टकरा गई जिसमें सीआरपीएफ तीन जवान घायल हुए हैं, गनीमत रही मंत्री नंदी की फॉर्च्यूनर बाल-बाल बची.
Nand Gopal Nandi Convoy Accident: यूपी की योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी (Nand Gopal Gupta) की फ्लीट में शामिल सिक्योरिटी वैन ट्रैक्टर से टकरा गई. सिक्योरिटी की बोलेरो मंत्री नंदी की फॉर्च्यूनर कार के ठीक पीछे थी. ट्रैक्टर से टकराने की वजह से बोलेरो कार में सवार सीआरपीएफ के तीन जवान और ड्राइवर गंभीर रूप से जख्मी हुए, इस हादसे में मंत्री नंदी की फॉर्च्यूनर कार बाल बाल बची है.
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा पूर्वांचल के संत कबीर नगर कांति चौराहे के पास हुआ है. लोगों का आरोप है कि, ट्रैक्टर चालक की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है, जिसमें सीआरपीएफ के तीन जवान और बोलेरो ड्राइवर घायल हुआ है. मंत्री नंदी ने सीआरपीएफ के घायल जवानों को बस्ती जिले के श्री कृष्ण मिशन अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, प्राथमिक इलाज के बाद सभी को अपने साथ है लखनऊ के मेदांता अस्पताल लेकर गए. सीआरपीएफ के दो जवानों के सिर और एक के हाथ में चोंट आई है. घटना की जानकारी मिलने पर बस्ती जिले के एडिशनल एसपी और सीओ सिटी भी अस्पताल पहुंचे थे.
इस हादसे के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' गोरखपुर औद्यौगिक विकास प्राधिकरण के 35 वें स्थापना दिवस समारोह से लौट रहे थे, तभी संत कबीर नगर कांति चौराहे के पास उनके काफिले में शामिल कार ट्रैक्टर से टकरा गई. घटना के बावत संत कबीर पुलिस ने एक्स पर जानकारी साझा की है. पुलिस ने बताया कि, 30 नवंबर को थाना कोतवाली खलीलाबाद अंतर्गत नेशनल हाईवे 27 पर भुजैनी के पास मंत्री यूपी सरकार की स्थायी स्कोर्ट गाड़ी अचानक एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई, जिसमें घायल जवानों को बस्ती जिला अस्पताल बस्ती पहुंचाया गया.
ये भी पढ़ें: 'दलित-मुस्लिम होता तो काले पानी की सजा होती', दारोगा के कथित वायरल ऑडियो पर भड़के चंद्रशेखर आजाद