Prayagraj News: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट कहे जाने वाले गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण का काम इन दिनों जोरों पर चल रहा है. यूपी के इस सबसे बड़े एक्सप्रेस वे का निर्माण प्रयागराज महाकुंभ से पहले इसी साल दिसंबर में पूरा हो जाने की उम्मीद है. मेरठ से प्रयागराज तक बनने वाले 594 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस वे को देश का तीसरा सबसे बड़ा एक्सप्रेस वे बताया जा रहा है.


 गंगा एक्सप्रेस वे अपने समय पर बनकर तैयार हो जाए और महाकुंभ में प्रयागराज आने वाले श्रद्धालु यूपी के सबसे बड़े एक्सप्रेस वे पर फर्राटा भरते हुए आसानी से प्रयागराज तक पहुंच सके, इसे लेकर यूपी की योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने आज घंटों इसका निरीक्षण किया. उन्होंने कार्यदायी संस्था यूपीडा के अफसरों को जरूरी दिशा निर्देश दिए. उन्होंने एक्सप्रेस वे की गुणवत्ता पर संतुष्टि जताई, लेकिन काम में और तेजी लाने और इस समय से पूरा करने की हिदायत दी.


पीएम मोदी ने रखी थी आधारशिला
एबीपी लाइव की टीम निरीक्षण के दौरान योगी सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के साथ थी. यह एक्सप्रेस वे छत्तीस हज़ार करोड़ रुपए की लागत से तैयार कराया जा रहा है. इस एक्सप्रेस वे का प्रस्ताव प्रयागराज में साल 2019 में आयोजित कुंभ मेले में हुई योगी कैबिनेट की बैठक में पेश किया गया था. इसकी आधारशिला दिसंबर 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी थी. मंत्री नंदी ने निरीक्षण के दौरान ड्रोन कैमरों से ली गई तस्वीरों के जरिए भी गंगा एक्सप्रेस वे की तैयारियों को परखा.


यह एक्सप्रेस वे मेरठ से शुरू होकर दस अन्य जिलों से गुजरा हुआ बारहवें जिले प्रयागराज में संगम के नजदीक खत्म होगा. फिलहाल इसे छह लेन का बनाया जा रहा है, लेकिन भविष्य में इस आठ लेन का किया जाएगा. खास बात यह है कि लेन की संख्या बढ़ाए जाने का काम बाहरी हिस्से की तरफ नहीं बल्कि डिवाइडर की तरफ किया जाएगा. इस एक्सप्रेस वे को पूरी तरह ग्रीन बेल्ट के तौर पर तैयार किया जा रहा है. 


हाई टेक्नोलॉजी के जरिए तैयार हो रहा एक्सप्रेसवे
एक्सप्रेस वे पर शाहजहांपुर में साढ़े तीन किलोमीटर लंबाई की हवाई पट्टी तैयार की जा रही है. इस हवाई पट्टी पर इमरजेंसी में बड़े विमानों की लैंडिंग भी की जा सकेगी. एक्सप्रेसवे के बनने के बाद मेरठ से प्रयागराज की तकरीबन छह सौ किलोमीटर की दूरी सिर्फ 6 से 7 घंटे में पूरी हो जाएगी. इस एक्सप्रेस वे पर सफर करने वालों को तमाम जरूरी सुविधाएं भी मुहैया रहेंगी. इसे हाई टेक्नोलॉजी के जरिए तैयार किया जा रहा है. एक्सप्रेस वे पर तेरह बड़े पुल बन रहे हैं.


ये भी पढ़ें: ओलंपियन राजकुमार पाल के परिवार को कांग्रेस नेताओं ने किया सम्मानित, कहा- 'गाजीपुर का नाम रौशन हुआ'