UP Politics: 'यूपी में नहीं गलने वाली सपा की दाल', योगी के मंत्री का सपा अध्यक्ष अखिलेश पर तंज
Barabanki News: बरसात से किसानों की फसलों के नुकसान पर राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा है कि इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को मदद के निर्देश दिए हैं.
Barabanki News: यूपी सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण और दिव्यांगजन सशक्तीकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप सोमवार को बाराबंकी (Barabanki) के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में मोटरराइज्ड ट्राई साइकिल वितरण कार्यक्रम में पहुंचे, जहां उन्होंने दिव्यांगजनों के लिए सरकार की ओर से दी जा रही सरकारी योजनाओं के बारे में बताया. साथ ही उन्होंने पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की योजनाओं पर भी चर्चा की. इसी के साथ मंत्री ने सपा की कलकत्ता में हुई कार्यसमिति की बैठक पर भी निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में सपा की दाल नहीं गलने वाली है इसलिए वेस्ट बंगाल में अपनी कार्य समिति को किया है.
राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि सभी विरोधी पार्टियां जानती है कि 30-40-50 साल तक बीजेपी सरकार हिलने वाली नहीं है. बैमोसम हुई बरसात से किसानों की फसलों के नुकसान पर उन्होंने कहा है कि इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को मदद के निर्देश दिए हैं.
समाजवादी पार्टी पर जमकर साधा निशाना
राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हम बाराबंकी में दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल का वितरण करने के लिए आये हैं. मौसम विपरीत होने के बावजूद भी 100 दिव्यांगजनों को हमारे विभाग के माध्यम से मोटरराइज्ड ट्राई साइकिल वितरित की गई है. हमारा विभाग हर सम्भव कोशिश कर रहा हैं कि उत्तर प्रदेश में जो दिव्यांगजन है उनको सभी प्रकार की सुविधा देकर सामर्थवान बना सके और सशक्त बना सके. इसी दिशा में हमारे विभाग के माध्यम से प्रत्येक दिव्यांगजनों को एक हजार रुपये प्रति माह भरण पोषण की राशि प्रदान की जा रही हैं.
समाजवादी पार्टी को लेकर मंत्री ने कहा कि प्रदेश की जनता भी इस बात को जानती हैं कि समाजवादी पार्टी की दाल गलने वाली नहीं है इसलिए उन्होंने अपनी कार्य समिति को उत्तर प्रदेश में न करके वेस्ट बेंगाल में किया है क्योंकि प्रदेश की जनता ने 6 साल में हमारी सरकार के माध्यम से विकास देखा है, रोजगार देखा है और 25 हजार इन्वेस्टर्स 10 से 12,13 फरवरी के बीच लखनऊ में आकर 34 लाख करोड़ का एमयू साइन करते हैं जिसके माध्यम से एक करोड़ रोजगार सृजित होंगे.
यह भी पढ़ें:-