(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Prayagraj News: 'राज्यसभा चुनाव के नतीजे ने अखिलेश यादव को दिखाया आईना', योगी के मंत्री ने साधा निशाना
UP News: योगी सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप ने दावा किया कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव के सपने कतई पूरे नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि जनता इन पार्टियों के परिवारवाद और भ्रष्टाचार से ऊब चुकी है.
UP Lok Sabha Election 2024: योगी सरकार के मंत्री नरेंद्र कश्यप ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर बड़ा सियासी हमला बोला है. नरेंद्र कश्यप ने कहा है कि राज्यसभा चुनाव के नतीजे और विधायकों की क्रॉस वोटिंग ने अखिलेश यादव को आईना दिखाने का काम किया है. उनके मुताबिक इसके बावजूद अखिलेश यादव जमीनी हकीकत से रूबरू नहीं हो रहे हैं. उन्होंने कहा है कि अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के साथ ही कांग्रेस और बीएसपी का अस्तित्व भी खतरे में है. जनता इन पार्टियों के परिवारवाद और भ्रष्टाचार से ऊब चुकी है और इनसे छुटकारा चाहती है. जनता को अब मोदी-योगी का विकास पसंद आ रहा है. लोग विकास वादी सोच वाली पार्टियों को अपना समर्थन देना चाहते हैं.
नरेंद्र कश्यप ने अखिलेश यादव पर बोला हमला
मंत्री नरेंद्र कश्यप का कहना है कि अखिलेश यादव का समाजवाद छोड़कर पीडीए का नारा लोगों को कतई पसंद नहीं आ रहा है. लोगों का मानना है कि समाजवाद को छोड़नेवाले पीडीए यानी पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक का कितने दिनों तक साथ देंगे. नरेंद्र कश्यप ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव में सपा और कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार किसी भी सीट पर जमानत तक नहीं बचा पाएंगे. बीजेपी और सहयोगी दलों के प्रत्याशियों को सभी 80 सीटों पर जीत मिलेगी.
नरेंद्र कश्यप ने दावा किया है कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव के सपने कतई पूरे नहीं होंगे. दो लड़कों की जोड़ी ने 2017 के विधानसभा चुनाव में भी गठबंधन किया था. राहुल गांधी और अखिलेश यादव की जोड़ी करारी हार मिली थी. सात साल बाद अब फिर से गठबंधन किया है. इतने वर्षों में मोदी-योगी की डबल इंजन सरकार ने विकास के बहुत काम किए हैं.
एनडीए गठबंधन को 400 सीट मिलने का दावा
लोग अब किसी दूसरी तरफ देखना भी नहीं चाहते. उनके मुताबिक अखिलेश और राहुल गांधी की पार्टियां अब अस्तित्व के संकट से जूझ रही हैं. लोगों ने संकल्प लिया है कि देश में एनडीए गठबंधन को 400 से ज्यादा सीटें जिताकर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएंगे. मंत्री नरेंद्र कश्यप आज (बुधवार) प्रयागराज पहुंचे थे. उन्होंने दिव्यांग कल्याण विभाग के एक कार्यक्रम में शिरकत की.