UP News: 'सपा को फॉर्म छपवाना चाहिए कि हम हिंदू नहीं हैं...', योगी के मंत्री संजय निषाद ने क्यों कही ऐसी बात?
Ghazipur News: सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान को लेकर निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री संजय निषाद (Sanjay Nishad) ने कहा कि यह लोग अधर्मी हैं, इसका जवाब जनता जनार्दन देती है.

Sanjay Nishad News: निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद गाजीपुर में कर्मवीर सत्यदेव सिंह की छठी पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे. यहां पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को एक फॉर्म छपवाकर उस पर लिखना चाहिए कि हम हिंदू नहीं हैं हमें हिंदुओं का वोट नहीं चाहिए हमें सिर्फ गैर हिंदू वोट दें. इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी में भाड़े के पहलवान हैं, अगर दो-चार और आ जाएं तो समाजवादी पार्टी खत्म हो जाएगी.
वहीं जब उनसे पूछा गया कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा हिंदू कोई धर्म नहीं बयान दिया गया जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के नेताओं के द्वारा भी विरोध किया जा रहा है. इस मामले पर निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि यह लोग अधर्मी हैं और इसका जवाब जनता जनार्दन देती है. समाजवादी पार्टी को एक फॉर्म छपवाना चाहिए, जिस पर लिखा हो कि हम हिंदू नहीं है और हमें हिंदुओं का वोट नहीं चाहिए. हमें सिर्फ गैर हिंदू वोट दें, यह लोग भाड़े के पहलवान हैं. ऐसे ही दो और चार आ जाएं तो इनका बचाकुचा वोट खत्म हो जाएगा.
जमीयत के अरशद मदनी ने 8 दिसंबर को लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा था कि आठवीं के बाद लड़कियों को पढ़ने के लिए अलग से विद्यालयों की स्थापना की जाए. क्योंकि लड़के के साथ पढ़ने पर धर्म परिवर्तन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इस मामले पर संजय निषाद ने कहा कि उन्होंने धर्म बदला है और ऐसे ही लोगों की वजह से सच्चर कमेटी की रिपोर्ट कहती है कि मुसलमान की दशा खराब है. उन लोगों को अनाज हम खिला रहे हैं मकान हम दे रहे हैं इलाज हम कर रहे हैं और यह लोग मुसलमान को भाषण देकर गरीबी देंगे. ऐसे लोगों के बयान बाजी से अब मुसलमान भी किनारा कस कर पीएम मोदी के साथ आ रहा है. सिर्फ जालीदार टोपी के साथ रहकर धर्म पढ़ने से विकास नहीं होगा देश विज्ञान और संविधान पर चल रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

