मंत्री गुलाब देवी ने खुद तोड़ी पिता की दुकान, अधिकारियों के सामने चलाया हथौड़ा, जानें- क्यों?
UP Minister Gulab devi: यूपी की शिक्षामंत्री गुलाब देवी ने संभल में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान का समर्थन किया और अपनी पैतृक दुकान पर हथौड़ा चलाकर तोड़ा. उन्होंने कहा कि सरकार से बढ़कर कुछ नहीं.
Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में यूपी की माध्यमिक शिक्षामंत्री गुलाब देवी ने अपनी पैतृक दुकान पर हथौड़ा चला दिया. मंत्री जी ने ख़ुद ही अपनी दुकान पर हथौड़ा चलाया और शहर में बड़े स्तर पर चल रहे अतिकृमण हटाओ अभियान का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि इस दुकान में उनके पिता लोगों के कपड़ों पर प्रेस करने का काम किया करते थे. लेकिन सरकार के नियमों से बढ़कर कुछ नहीं है.
संभल के चंदौसी शहर इलाके में पिछले दस दिनों से वृहद अतिकृमण हटाओ अभियान चल रहा है. शहर में स्थित माध्यमिक शिक्षा मंत्री की पैतृक दुकान अतिकृमण के दायरे में मिली. अतिक्रमण के दायरे में दुकान आने की सूचना के बाद शिक्षा मंत्री खुद अपनी दुकान पर पहुंचीं जहां उन्होंने हाथ में हथौड़ा उठा कर दुकान को स्वंय सांकेतिक रूप से तोड़ने का किया और प्रशासन के दुकान हटाने की अनुमति दी.
अपनी पैतृक दुकान पर चलाया हथौड़ा
गुलाब देवी ने इस दौरान अतिक्रमण हटाओ अभियान का समर्थन किया और सरकार के इस अभियान की सराहना भी की. उन्होंने कहा कि शहर की व्यवस्था को सही करने के लिए ताकि सफाई व्यवस्था अच्छी हो, गंदगी न फैले, बीमारियां न हो उसकी तरह के ये अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा है, जिससे शहर को राहत मिलेगी. इसमें मुझे भी थोड़ा कष्ट ज़रूर है क्योंकि मेरी दुकान जा रही है. ये दुकान 40 साल पुरानी है. इसमें मेरे पिता कपड़े प्रेस करने का काम करते थे.
उन्होंने कहा कि आज मैं अपने पिता की निशानी को ख़ुद अपने हाथों से तोड़ रहा हूं क्योंकि सरकार से बढ़कर कुछ नहीं है और जनहित से बढ़कर हमारे लिए कुछ नहीं है. जनहित में स्वयं ये काम कर रही है, सरकार किसी के साथ बुरा नहीं कर रही है, हमारा पूरा प्रशासन लगा है किसी का भी अहित नहीं हुआ है. जो जनता के साथ हो रहा है वो मेरे साथ हो रहा है. सरकार के नियमों से बढ़कर कुछ नहीं है.
मुस्लिमों की एक से अधिक पत्नी हैं तो किसे मिलेगी पारिवारिक पेंशन? आया हाईकोर्ट का अहम फैसला
आपको बता दें कि संभल के चंदौसी में दस दिन से अतिकृमण हटाओ अभियान चल रहा है. शहर को सुंदर बनाने को बड़ी योजना है जिसके तहत पहले शहर को अवैध कब्जों से मुक्त कराया जा रहा है अब तक दर्जनों अवैध निर्माण ध्वस्त किए जा चुके हैं.