UP News: कृषि मेले में बोले आबकारी राज्यमंत्री- किसानों की भलाई के लिए काम कर रहीं डबल इंजन की सरकारें
Hardoi News: आबकारी राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल ने हरदोई में कृषि मेले का उद्धाटन किया. इस दौरान उन्होंने किसानों को सम्मानित भी किया.
Hardoi News: हरदोई (Hardoi) के संभागीय कृषि शोध केंद्र परिसर में चार दिवसीय किसान मेला (Kisan Mela), कृषि प्रदर्शनी एवं कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अथिति के तौर पर शामिल हुए आबकारी राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल (Nitin Agarwal) ने फीता काटकर किसान मेला प्रदर्शनी का उद्घाटन किया तथा उप कृषि निदेशक एवं अन्य अधिकारियों के साथ लगाए गए स्टालों का भ्रमण किया. गोष्ठी का प्रारंभ करते हुए उप कृषि निदेशक डॉ. नंदकिशोर द्वारा कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई.
कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरुकता कार्यक्रम "योजना वर्ष 2022-23" के अंतर्गत हरदोई में आयोजित विराट कृषि निवेश मेला, गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया तथा प्रदर्शनी का अवलोकन कर किसान भाइयों और बहनों को सम्मानित किया। pic.twitter.com/7oRRTRaRMn
— Nitin Agarwal (@nitinagarwal_n) October 15, 2022
किसानों के समर्थन मूल्य में हुई उल्लेखनीय वृद्धि
अपने संबोधन में मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा केंद्र और राज्य सरकार किसानों की भलाई और उनकी आर्थिक स्थिति के उन्नयन के लिये लगातार प्रयत्नशील है. उन्होंने कहा कि किसानों की विभिन्न फसलों के समर्थन मूल्य में उल्लेखनीय वृद्धि की गई है तथा बाढ़ एवं अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर राहत कार्य चलाये जा रहे हैं. फसलों को हुई क्षति का आंकलन/सर्व कराया जा रहा है और शीघ्र ही फसल की क्षतिपूर्ति भी बीमा कम्पनियों द्वारा एवं आपदा प्रबंधन कोष द्वारा किसानों को उपलब्ध कराई जायेगी.
किसानों के विकास से ही होगा देश का विकास
उन्होंने कहा कि सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ देकर जहां एक ओर किसानों को सम्मानित करने का कार्य कर रही है, वहीं दूसरी ओर इससे किसानों की छोटी-छोटी जरूरतें भी पूरी हो रही हैं. मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि किसान मजबूत हो, खुशहाल हो. उन्होंने आगे कहा कि सरकारों की सोच है कि किसान बढ़ें, किसानों की लागत कम हो, किसानों की आय दोगुनी हो और इसके लिए लगातार काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसान खुशहाल होंगे तभी देश और प्रदेश आगे बढ़ेगा उन्होंने कहा कि देश की ताकत है, नींव है और विश्व पटल पर भारत की उपस्थिति आज किसानों की वजह से ही दर्ज हो रही है.
यह भी पढ़ें: