Fatehpur News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में वन,पर्यावरण जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के राज्यमंत्री के पी मलिक दो दिवसीय दौरे पर फतेहपुर पहुंचे. यहां उन्होंने मलिन बस्ती में जाकर दलित महिला के घर जाकर भोजन किया. इस दौरान उनके साथ जिले की सांसद और केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति समेत कई अधिकारियों ने भोजन किया. मंत्री केपी मलिक ने खाने की जमकर तारीफ की.


मुफ्त राशन पाने वालों की कर रहे जांच
यूपी सरकार के मंत्री केपी मलिक मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में इन लोगों की वजह से दोबारा सरकार बनी है. इसीलिए सरकार के मंत्री दलित समाज के घर जाकर भोजन कर सबका साथ सबका विकास को सही साबित कर रहे हैं. उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार दिया जा रहा मुफ्त राशन पर कहा कि सरकार अब मुफ्त राशन पाने वाले लोगों की जांच करा रही है, जिससे जो पात्र हैं उनको ही राशन मिले और जो अपात्र लोगों है उनका नाम हटा दिया जाए.


मंत्री भोजन की तारीफ की
हालांकि मंत्रियों का दलित के घर भोजन सिर्फ अनौपचारिक रहा. वहीं दलित महिला ने कहा कि मंत्री लोग आए थे, जिन्हें दाल चावल समेत कई पकवान खिलाए. महिला ने बताया कि मंत्री समेत सभी लोगों को खाना काफी पसंद आया और उन्होंने भोजन की बहुत तारीफ की.  


ये भी पढ़ें


Balrampur News: बलरामपुर में पूर्व सांसद रिजवान जहीर की बढ़ीं मुश्किलें, गैंगस्टर एक्ट के तहत प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई


UP Politics: अब्बास अंसारी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ा झटका, पुलिस अब कभी भी कर सकती है गिरफ्तार