Bijnor Visit of Minister of State: राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), बेसिक शिक्षा विभाग के मंत्री संदीप सिंह आज बिजनौर दौरे पर पहुंचे. दौरे के दौरान मंत्री ने जिला अस्पताल सहित गांव में चौपाल लगाकर जहां जन समस्याओं को सुना वहीं प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में जनता को बताया. इस कार्यक्रम के तहत बीजेपी के विधायक सहित सभी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे.


जनता से किया ये आह्वान


बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री संदीप सिंह द्वारा सरकार की सरकारी योजनाओं को मानक के अनुरूप जनता को लाभ पहुचाना है. मंत्री ने आज बिजनौर दौरा करते हुए ग्राम चौपाल में जाकर उस के माध्यम से लाभार्थियों से कार्यक्रमों की गुणवत्ता के बारे में जानकारी प्राप्त की. साथ ही लाभार्थियों को शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी देने की बात अधिकारियों और अपने सहयोगियों से कही. उन्होंने आह्वान किया कि सभी लोग उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने और प्रदेश में विकास की मुख्य धारा के प्रवाह को बनाए रखने में अपना सहयोग प्रदान करें.


Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी में राकेश टिकैत ने की डीएम और एसपी से मुलाकात, अगले कदम को लेकर दिया बड़ा बयान 


बच्चों ने दिया संतोषजनक जवाब


अपने संबोधन में उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार बेसिक शिक्षा विभाग में काफी सुधार लाने और उसे गुणवत्ता परक बनाने के लिए बहुत ज्यादा गंभीर और संवेदनशील है‌. बेसिक शिक्षा, शिक्षा का मूल आधार है. यह शिक्षा जितनी प्रभावी होगी उतना ही बच्चों का जीवन और भविष्य उज्जवल होगा. निरीक्षण के दौरान बच्चों को मेस में खाना खाते हुए पाए जाने पर उन्होंने बच्चों से भोजन की गुणवत्ता और स्थानीय सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की. इस पर बच्चों ने संतोषजनक रूप से सभी चीजों का उपलब्ध होना बताया.


छात्रावास का किया निरीक्षण


मंत्री कस्तूरबा गांधी विद्यालय के छात्रावास में पहुंचे. यहां पर भी सफाई व्यवस्था और बच्चों को अनुशासन में पाया. मंत्री द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र में पंजीकृत गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई और दिव्यांगजनों को निशुल्क ट्राई साइकिल का वितरण भी किया गया. मां दुर्गा महिला प्रेरणा माइक्रो एंड इंटरप्राइजेज संस्थान के संचालकों को पुष्टाहार उत्पादन इकाई स्थापित करने के लिए 90 लाख रुपयों का चेक और प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को चेक का वितरण भी किया गया. मंत्री द्वारा ग्राम चौपाल कार्यक्रम के दौरान ग्राम धर्म नगरी में जिला प्रशासन द्वारा कराए गए विकास और राजस्व कार्यों पर बिंदुवार चर्चा भी की गई.


ये भी पढ़ें-


Lucknow News: अमीनाबाद में चला प्रशासन का बुलडोजर, हनुमान मंदिर परिसर में बनी अवैध दुकानें हटी