UP News: परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने लखनऊ में शुक्रवार को 'द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा' का शुभारंभ किया. सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम विभिन्न गतिविधियों को अंजाम देगा. औचक जांच, चालकों और परिचालकों की काउंसिलिंग के साथ नियमित स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जाएगा. परिवहन निगम ब्रेथ एनालाइजर डिवाइस से डिपो और सड़क पर औचक जांच कराएगा. परिवहन निगम की बसों की हेड लाइट, बैक लाइट, इंडीकेटर, रियर व्यू मिरर, एसएलडी और सीट बेल्ट की चेकिंग कराई जाएगी.


'द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा' का शुभारंभ


बसों के स्पीड कंट्रोल डिवाइस, चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस, क्रू की वर्दी की जांच भी होगी. चालकों को रात में बस संचालन के दौरान हेडलाइट की हाईबीम-लोबीम से संबंधित जानकारी को सुनिश्चित कराया जाएगा. अभियान के तहत चालक-परिचालकों को नशा से दूर रहने की प्रेरणा दी जाएगी. रैश ड्राइविंग पर नियंत्रण के लिए बसों का औचक निरीक्षण होगा. चालकों की काउंसिलिंग की जाएगी. चालकों-परिचालकों को सड़क सुरक्षा के संबंध में काउंसिलिंग एवं प्रशिक्षण दिया जाएगा. सड़क सुरक्षा अभियान के दौरान क्षेत्रीय प्रबंधक और सेवा प्रबंधक भी कम से कम तीन-तीन डिपो में कार्यक्रम संचालित कराएंगे.


आज से 31 दिसंबर तक चलेगा अभियान


सभी डिपो में एलईडी टीवी और बसों में स्थापित साउंड बॉक्स के माध्यम से सड़क सुरक्षा-महिलाओं की सुरक्षा का संदेश प्रसारित किया जाएगा. पखवाड़े के प्रत्येक दिन सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार होगा. चालकों की सुरक्षा के लिए बसों को निर्धारित गति में चलाने, सीट बेल्ट का इस्तेमाल करने, ड्राइविंग के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करने और चालक की असावधानी से होने वाली दुर्घटनाओं की लघु फिल्में दिखाई जाएंगी. बस डिपो में मौजूद यात्रियों को भी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा. 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक चलनेवाले सड़क सुरक्षा पखवाड़ा अभियान का मकसद शीत ऋतु में घने कोहरे के कारण सड़क दुर्घटनाओं से होनेवाली मौत को कम करना और जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है. 


UP Madarsa Board Exam: यूपी मदरसा बोर्ड परीक्षा की तारीख की हुई घोषणा, इस दिन से शुरू होंगे एग्जाम