Om Prakash Rajbhar: उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक मंत्री और सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने यूपी में चल रहे मदरसों को लेकर बड़ा बयान दिया है. ओपी राजभर ने कहा कि, जो मदरसे मानक पूरा करते हैं वो उनकों हम यूपी और सीबीएसई बोर्ड से मान्यता देंगे. उनके चलाने पर कोई रोक नहीं है. उन्होंने कहा कि जिन बच्चों ने एग्जाम दिए हैं उनका रिजल्ट आएगा और उनका आसपास के अन्य स्कूलों में एडिमिशन कराया जाएगा. किसी भी बच्चे के साथ अन्याय नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि जितनी सुविधाएं सबको मिल रही हैं उतनी सुविधाएं मुसलमानों को मिल रही हैं और मिलेंगी. 


ओपी राजभर ने कहा कि मदरसा मामले में सरकार हाईकोर्ट के फैसले का अध्ययन कर अपना पक्ष रखने के लिए सुप्रीम कोर्ट जा रहा हैं.  उन्होंने कहा कि जो दर्द है मुसलमानों को उस दर्द को सुप्रीम कोर्ट के सामने रखा जाएगा. गौरतलब है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड अधिनियम 2004 को असंवैधानिक बताया था. इसके साथ ही इस अधनियम को धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांतों के प्रति उल्लंघनकारी करार दिया था.


अखिलेश यादव पर साधा निशाना
वहीं उन्होंने समाजवादी पार्टी द्वारा बार-बार प्रत्याशी बदलने को लेकर उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी एनडीए के प्रत्याशी को जिताने काम कर रही है. उन्होंने कहा कि, जब समाजवादी पार्टी ने गोल बनाना शुरू किया तो लोगों को छोड़ना शुरू किया. संजय चौहान, पल्लवी पटेल और स्वामी प्रसाद मौर्य के सपा छोड़ जाने पर उन्होंने कहा कि ये खुद भेज रहे हैं कि चले जाओ, उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव चाहते हैं कि वह कमजोर रहेंगे भाजपा की मदद करेंगे. कांग्रेस पार्टी द्वारा अमेठी और रायबरेली में प्रत्याशी घोषित न करने पर ओपी राजभर ने कहा कि, वो जानते हैं कि यहां से जीत नहीं मिलने वाली है इसलिए अभी तक प्रत्याशी घोषित नहीं कर सके हैं. इन दोनों सीटों पर भी भाजपा ही जीत दर्ज करेगी.


ये भी पढ़ें: UP Lok Sabha Chunav: 'कांग्रेस, BSP और सपा को को सुध नहीं, अयोध्या और काशी के बाद अब...'- सीएम योगी