Amethi Family Murder Case: अमेठी में गुरुवार (3 अक्टूबर 2024) को हुए सामूहिक हत्याकांड पर यूपी में अब सियासत शुरू हो गई है. जहां एक तरफ विपक्ष इस मामले को लेकर यूपी पुलिस पर सवाल खड़े कर रहा है तो वहीं अब यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की अमेठी की घटना पर प्रतिक्रिया सामने आई है. ओपी राजभर ने इस हत्याकांड को प्रेम प्रपंच का मामला बताया है. 


अमेठी की घटना पर बोलते हुए ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि, प्रेम प्रपंच का मामला है. समाजवादी पार्टी पर जुबानी हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि, जो भी घटनाएं सामने आ रही है, चाहे फैजाबाद रेप मामला हो, चाहे मऊ रेप मामला हो, चाहे कन्नौज रेप का मामला हो, चाहे कुशीनगर रेप का मामला हो या फिर नकली नोट बरामद का मामला हो हर समाजवादी पार्टी के लोगों का नाम आ रहा है. कहा कि कानून अपना काम कर रहा है, हम लोग कानून के दायरे में काम कर रहे हैं.


उपचुनाव को लेकर कहा- NDA प्रत्याशी को करेंगे सपोर्ट
उत्तर प्रदेश सरकार के पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी की एक महा रैली को संबोधित करने के लिए गाजीपुर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने 2027 में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनाने को लेकर अपने लोगों से एकजुट होने के लिए कहा है. नसरुल्ला के समर्थन में मुस्लिम समाज के लोगों के द्वारा रैली निकालने की बात पर कहा कि जो कोई भी कानून को हाथ में लेगा आतंकी गतिविधियों में लिप्त होगा उसके साथ वही सलूक होगा जो कानून कहता है कानून के दायरे में कार्रवाई होगी.


उपचुनाव को लेकर कहा कि हमारी पार्टी चुनाव नहीं लड़ेगी लेकिन हम सभी दसों सीट पर काम कर रहे हैं. एनडीए गठबंधन से जो भी उम्मीदवार आएगा हम सभी मिलकर उसे जिताने का काम करेंगे. आरक्षण के वर्गीकरण के मामले पर कहा कि हम 22 साल से कह रहे हैं रोहिणी आयोग लागू हो गई और बहुत जल्द ही लागू होगी.


हम शराबबंदी के पक्ष में है- ओपी राजभर
सनातन धर्म और हिंदू धर्म पर चल रहे राजनीति को लेकर कहा कि हम लोग काम कर रहे हैं 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर स्वच्छता को लेकर बड़ा काम किया है. यह लोग सनातन के खिलाफ बयान देकर व्याकुल भारत की तरह काम कर रहे हैं वह चाह रहैं कि जल्दी से सत्ता मिल जाए उसके लिए क्या बोले उन्हें पता नहीं अगले 20 साल तो किया लोग डमरू बजाए.


बिहार गुजरात की तरह शराबबंदी के मामले पर कहा कि इसके लिए महिला आरक्षण लागू कर दिया गया है और 2019 में 33% महिलाएं जब जीत कर सदन में जाएगी तो अपने हक की लड़ाई खुद लड़ेंगी. हम शराबबंदी के पक्ष में है और पिछले 22 साल से इसकी लड़ाई लड़ रहे हैं.


ये भी पढे़ं: अमेठी हत्याकांड में यूपी पुलिस पर आकाश आनंद ने कसा तंज, कहा- एनकाउंटर कर भी देंगे तो...