छावा फिल्म बैन करने की मांग पर भड़के ओम प्रकाश राजभर, मौलाना शहाबुद्दीन रजवी को दी ये नसीहत
UP News: यूपी सरकार के मंत्री व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर आज गाजीपुर दौरे पर रहे. यहां उन्होंने कई मुद्दें पर बेबाकी से अपनी बात रखी.

Ghazipur News: उत्तर प्रदेश सरकार में पंचायती राज्य मंत्री व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) आज अपने विधानसभा के कई गांव में लोगों के दरवाजे पर जाकर मुलाकात की. ओम प्रकाश राजभर ने मौलाना शहाबुद्दीन रजवी के बयान पर कहा कि, 'उस मौलवी को हम राय देंगे की कांग्रेस सपा और बसपा इन तीनों पार्टियों को आप रहनुमा मानते हो मोहम्मद साहब को जानते हो लेकिन उनके विचार को नहीं मानते हो.'
राजभर ने मौलाना को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनमे हिम्मत है तो सपा, बसपा और कांग्रेस से किसी मुस्लिम को मुख्यमंत्री बनाने की मांग करें. उन्होंने मौलाना से बेमतलब के बयान छोड़कर शिक्षा, नौकरी और भाईचारे की बात करने का की सलाह दी है. आपको बता दें कि बीतें दिनों बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने फिल्म छावा पर बैन लगाने की मांग की थी. इसके लिए मौलाना ने देश के गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा था और फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी.
आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह के निलंबन पर अखिलेश यादव ने सवाल उठाया इस पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि "अखिलेश यादव बड़े नेता हैं, उनके ही राज्य में गोमती रिवर फ्रंट घोटाला हुआ है, खनन घोटाला में गायत्री प्रजापति जेल में है और अखिलेश यादव का नाम FIR में खुद है सिर्फ जुगाड़ से बचे हैं. मसूद सालार गाजी के मेले को लेकर ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि यह प्रशासन का काम है और प्रशासन इसे समझे. संजय निषाद का बयान दरोगाओं के हाथ पैर तुड़वाने वाले पर कहा कि यह नेता का बयान है.
औरंगजेब की तुलना परशुराम करने पर कांग्रेस नेताओं भड़के
औरंगजेब की तुलना महर्षि परशुराम करने पर उन्होंने कांग्रेस नेताओं को आड़े हाथों लिया है. इस पर उन्होंने कहा कांग्रेस वालों को यह ज्ञान नहीं है कि वह देश में और प्रदेश में लंबे समय तक शासन किया. देश में शिक्षा के लिए कानून अनिवार्य बनाए होते तो आज यहां पढ़े लिखे बच्चे मिलते, उनकी सोच शिक्षा के लिए नहीं बढी.ओपी राजभर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने शिक्षा को लेकर काफी दुर्गति पैदा की है.
ये भी पढ़ें: सौरभ की हत्या के बाद कातिल मुस्कान ने साहिल संग खेली थी जमकर होली, सामने आया नया वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

