UP: 'जब प्रदेश में शांति...', संभल की घटना जिक्र कर क्या बोलीं मंत्री प्रतिभा शुक्ला?
UP News: उत्तर प्रदेश सरकार की राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला सोमवार देर शाम महोबा पहुंचीं. संभल की घटना पर कहा कि ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वालों का कृत्य निंदनीय है.
UP Politics: उत्तर प्रदेश सरकार की महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला सोमवार देर शाम महोबा पहुंचीं. संभल की घटना पर मंत्री ने कहा कि जहां भी अनैतिकता होती है, वह गलत है. जब प्रदेश में शांति व्यवस्था कायम है, तो संभल में भी शांति होनी चाहिए. ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वालों का कृत्य निंदनीय है.
उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र हमारी नींव हैं. बच्चों और महिलाओं का सशक्तिकरण हमारी प्राथमिकता है. महाकुंभ में महोबा की कला और संस्कृति को बड़े स्तर पर प्रदर्शित किया जाएगा. महोबा पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका जोरदार किया.
विकास भवन सभागार में राज्य मंत्री ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर योजनाओं की समीक्षा की. साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक शीघ्र पहुंचे इस पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. यातायात माह में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के पीडब्ल्यूडी में भ्रष्टाचार के आरोपों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि यह आरोप पूरी तरह गलत है. प्रदेश में शानदार सड़कें और हाईवे बनाए जा रहे हैं. पहले के मुकाबले आज सड़कों की स्थिति काफी बेहतर है. जनप्रतिनिधियों से राय लेकर सड़क मरम्मत और निर्माण कार्य किए जा रहे हैं.
महाकुंभ की तैयारियों पर की चर्चा
सीएम योगी आदित्यनाथ के बटेंगे तो कटेंगे के नारे पर राज्यमंत्री ने कहा कि जब हम एक होंगे तभी तो आगे बढ़ पाएंगे. यदि हम धर्म-जाति में बंट जायेंगे तो आगे कभी नहीं बढ़ पाएंगे. इंसानियत और मानवता का रिश्ता मजबूत रिश्ता होता है. यही डोर एक जनप्रतिनिधि और जनता के बीच में भी होती है. इसलिए एक रहना है बटेंगे तो टूटेंगे ही.
राज्य मंत्री ने महाकुंभ 2025 की तैयारियों पर भी चर्चा की. उन्होंने बताया कि इस बार महाकुंभ में अत्याधुनिक व्यवस्थाएं की जा रहीं है. जगह-जगह कैंप लगाए जाएंगे, जिनमें प्रदेश के विभिन्न जिलों के साथ महोबा जिले के विशेष उत्पाद, जैसे गौरा पत्थर की मूर्तियां मेले में लगने वाली प्रदर्शनी में प्रदर्शित की जाएंगी, ताकि देश-विदेश से आए लोग महोबा की कला और संस्कृति को जान सकें.
राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने अपने महोबा दौरे में आंगनबाड़ी केंद्रों और महिलाओं के सशक्तिकरण पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि आंगनबाड़ी विभाग को सशक्त बनाया जाए, ताकि बच्चों को किसी प्रकार की तकलीफ न हो और हमारी बेटियां व महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर समाज में अग्रणी भूमिका निभा सकें.
प्रतिभा शुक्ला ने बताया कि जिले में बड़ी संख्या में नए आंगनबाड़ी केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों को प्राथमिकता दी जाए, क्योंकि ये हमारी समाज की आधारशिला हैं. उन्होंने कहा कि जब हमारे बच्चे सशक्त होंगे, तभी हमारा समाज आगे बढ़ेगा और विकसित भारत की दिशा में पहला कदम मजबूती से रखा जा सकेगा.
ये भी पढ़ें: 'संभल में सपा के दो गुंडे, दंगाई आपस में लड़े...' डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान