UP Diwas Auraiya: औरैया जिले में मंगलवार को यूपी दिवस (UP Diwas) के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला (Pratibha Shukla) पहुंचीं. इस मौके पर डीएम समेत अन्य अधिकारियों और बीजेपी (BJP) कार्यकर्ताओं ने उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया. इसके बाद मंत्री ने जनपद की महिलाओं की ओर से लगाई गईं प्रदर्शनी भी देखी. यहां पर जिले की महिला किसानों ने अपने खेतों में उगायी गयी सब्जियों के स्टाल लगाए हैं. महिलाओं ने बताया कि सरकार की योजना से उन्हें यह लाभ मिल रहा है. इसी कारण वे खेती में सफल हो सकी हैं. 


श्रीरामचरितमानस पर सपा नेता ने दिया था विवादित बयान
कार्यक्रम में राज्य सरकार की मंत्री ने छात्राओं के बीच शासन की तरफ से लैपटॉप का वितरण भी किया. इसी दौरान सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के श्रीरामचरितमानस की चौपाइयों के बारे में दिये गये विवादित बयान को लेकर मंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया दे दी. राज्य सरकार की मंत्री ने स्वामी प्रसाद मौर्य को मूर्ख बता दिया. उन्होंने कहा कि ईश्वर तत्व जो नहीं मान रहा है, तो हम समझते है कि उससे बड़ा मूर्ख कौन हो सकता है.


उत्तर प्रदेश दिवस मनाने में होता है गौरव का अनुभव
पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश का दिन है. आज बालिका दिवस है. प्रदेश का नाम 1950 में सयुक्त प्रान्त से बदल कर उत्तर प्रदेश पड़ा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की गरिमा ही अलग है. अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर है और काशी में भगवान विश्वनाथ का मंदिर है. मथुरा और वृन्दावन में भगवान श्री कृष्ण हैं. हमारा उत्तर प्रदेश वीरता की गाथाओं से भी भरा पड़ा है. उन्होंने कहा कि हर जाति धर्म के लोग यहां रहते है. ऐसा सुंदर उत्तर प्रदेश, जिसके दिवस को मनाने में गौरव का अनुभव कर रहे हैं. 


मंत्री ने कहा, देने वाले बनो, लेने वाले नहीं
इस मौके पर मंत्री ने कहा कि बेटियां हमारा सम्मान हैं. सारी बेटियां पढ़ लिख कर आगे बढ़ें, तभी हम समाज में समन्वय स्थापित कर पाएंगे. स्त्री और पुरुष समाज के दो पहिए हैं. दोनों साथ चलेंगे, तभी समाज चल पाएगा. उन्होंने कहा कि हमारा तो यह मानना है कि आत्मा तो अजर अमर अजक है, न वह पुरुष है न स्त्री. हमारी बेटियां शक्ति के साथ आगे बढ़ें और अपने टैलेंट को आगे निकालें. बेटियां अपना नाम रोशन करें. हमारे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री यह चाहते है कि हमारा भारत आत्मनिर्भर बने. हमारा उत्तर प्रदेश देने वाला बन रहा है, लेने वाला नहीं, इसलिए देने वाले बनो, मांगने वाले नहीं.


यह भी पढ़ें: