UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में उच्च शिक्षा विभाग (High Education Department) की राज्यमंत्री रजनी तिवारी (Rajni Tiwari) आज धर्म नगरी चित्रकूट (Chitrakoot) पहुंचीं. जहां तुलसी जयंती से पहले उनकी जन्म स्थली पहुंचकर उनका दर्शन पूजन किया. इसके साथ ही उन्होंने शहर के सर्किट हाउस में पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर 'हर घर तिरंगा लगाओ' अभियान के बारे में चर्चा की.


जानबूझकर बनते हैं अनजान - रजनी


सपा प्रत्याशी कीर्ति कोल की उम्र 28 साल होने के बावजूद उन्हें प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर जब सवाल किया गया तो राज्यमंत्री ने कहा कि यह सपा का विषय है. वे यह जानबूझकर कर रहे थे या अनजाने में कर रहे थे, ये उनको ही पता होगा. उनका कोई जनाधार नहीं रहा. उनके पास कुछ रहा नहीं इसलिए जानबूझकर अनजान बनकर कर रहे हैं. इस समय सपा का कोई अस्तित्व नहीं है. हमें लगता है कि वह स्वयं को व्यक्तित्व और स्वयं का कथित्व बता रहे हैं. हमारी पार्टी के बारे में और हमारी सरकार के बारे में सभी जानते हैं इसलिए जनता ने पूरा विश्वास किया है. उल्लेखनीय है कि कीर्ति कोल की उम्र कम पाए जाने पर उनका नामांकन रद्द कर दिया गया है.


Prayagraj News: प्रयागराज में सेना के हेलिकॉप्टर की हुई इमरजेंसी लैंडिंग, पायलट सुरक्षित


राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में फिर से बीजेपी की सरकार बनी है. सपा क्या कर रही है उस विषय में हमें कोई टिप्पणी नहीं करनी है. उनके बारे में सभी जानते हैं इसलिए उनकी पार्टी पूरी तरह समाप्त हो चुकी है. वे आपा खो चुके हैं. उनको पता है कि उनका जनाधार पूरी तरह से खिसक गया है इसलिए वो ऐसी बाते कर रहे हैं. आज पूरा देश हमारा उत्तर प्रदेश मोदी मय है हर नगर,हर गांव, हर गली मोदी जी के साथ में है.


ये भी पढ़ें -


UP Politics: अपर्णा यादव ने सपा की कार्यशैली पर उठाए सवाल, MLC प्रत्याशी कीर्ति कॉल का नामांकन रद्द होने पर दिया बड़ा बयान