बाराबंकी, एबीपी गंगा। हैदराबाद के बाद यूपी के उन्नाव में गैंगरेप पीड़िता को जिंदा जलाए जाने की घटना के बाद देशभर में उबाल है। सभी विरोधी दल एक सुर में इन घटनाओं की निंदा कर रहे हैं। वहीं, योगी सरकार के मंत्री और सत्ताधारी दल के विधायक रणवेंद्र प्रताप सिंह (धुन्नी सिंह) ने इस घटना पर शर्मनाक बयान दिया है।
प्रदेश के खाद्य एवं रसद और नागरिक आपूर्ति रणवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि योगी और मोदी सरकार में आरोपियों को संरक्षण नहीं मिलता जबकि पूर्ववर्ती सरकारों में अपराधियों पर कोई नकेल नहीं कसी गई थी। उन्होंने आगे कहा कि समाज है तो 100% क्राइम न होने की तो भगवान राम भी गारंटी नहीं ले सकते।
बतादें कि रणवेंद्र गुरुवार को बाराबंकी जिले में एक विभागीय समीक्षा बैठक में भाग लेने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, 'क्राइम हर सरकार में होता है, लेकिन हमारी सरकार में दोषियों के खिलाफ समय पर सख्त कार्रवाई हुई है। हमने उन्हें पकड़कर जेल पहुंचाया है। समाज है तो 100% क्राइम न होने की तो भगवान राम भी गारंटी नहीं ले सकते, लेकिन अगर कोई गुनाह हुआ है तो दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी, यह तय है।
बतादें कि उन्नाव जिले के बिहार थानाक्षेत्र के गौरा मोड़ के पास गुरुवार की सुबह गैंगरेप पीड़ित युवती को आरोपियों ने जिंदा जलाने का प्रयास किया। वारदात को उस समय अंजाम दिया गया जब पीड़िता मुकदमे की तारीख पर रायबरेली के लिए ट्रेन पकड़ने जा रही थी। इस मामले में सभी पांचो आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। पीड़िता 90 फीसदी तक जल चुकी है और उसे लखनऊ के श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बेहतर उपचार के लिए उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल लाया जा रहा है।