हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में आज औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना रिमझिम इस्पात के ऑक्सीजन प्लांट का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे. यहां पहुचकर उन्होंने रिमझिम इस्पात फैक्ट्री के प्रबंधन को बधाई दी. उन्होंने अधिकतम उत्पादन करने की हर सम्भव मदद उपलब्ध करवाने की पेशकश की. गौरतलब है कि, इस कॅरोना काल में जब पूरे देश मे ऑक्सीजन गैस को लेकर मारामारी मची हुई और गैस की कालाबाजारी हो रही है. ऐसे में रिमझिम इस्पात फैक्ट्री महज एक रुपये में जरूरत मंद मरीजों और अस्पतालों में ऑक्सीजन गैस का सिलेंडर उपलब्ध करवा रही है, जिसके चलते फैक्टरी प्रबंधन की हर जगह तारीफ हो रही है.


सरकार करेगी हरसंभव मदद


हमीरपुर जिले के सुमेरपुर इंडस्ट्री एरिया में देश की नामी इस्पात फैक्ट्री रिमझिम स्थित है, जिसमे लोहे से स्टील बनाने के लिए ऑक्सीजन गैस का उपयोग किया जाता है. कंपनी ने इस समय मानवता दिखाते हुए अपनी उपयोग की मात्रा को कम करते हुए ऑक्सीजन का उत्पादन बढ़ाकर कोरोना मरीजों और अस्पतालों को महज एक रुपये में ऑक्सीजन गैस का सिलेंडर उपलब्ध करवाना शुरू कर दिया है. इसी कार्य से प्रभावित होकर सूबे के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना फैक्ट्री पहुंचे और उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण कर उन्हें उत्पादन बढ़ाने में हर सम्भव मदद देने का आश्वासन दिया.


गैस की कालाबाजारी करने वालों पर होगी कार्रवाई


साथ ही उन्होंने कहा कि, गैस की काला बाजारी करने वालों पर बड़ी कार्रवाई की बात भी कही. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने हर क्षेत्र में बढ़िया काम किया है पिछले साल की तुलना में वेंटिलेटर की संख्या लाखों में पहुंच गयी है. जरूरत मंद मरीजों को रेमडेसिविर की कमी नहीं होनी दी जा रही है. मुख्यमंत्री जी खुद स्थिति पर नजर रख रहे हैं, ऐसे में सूबे की स्वास्थ्य सेवाएं अब पहले से अच्छी हो गयी हैं.


ये भी पढ़ें.


Uttarakhand: संक्रमण की दूसरी लहर में राज्य पुलिस के 300 कर्मचारी कोरोना की चपेट में आए