Gonda News: जलशक्ति मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह बोले, यूपी चल रही सभी योजनाएं सही ढंग से लागू की गई
Gonda News: गोंडा में यूपी सरकार के जलशक्ति मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि, हम सरकार के कामों को जनता तक पहुंचाएंगे. उन्होंने कहा कि, यूपी में सभी योजनाएं नंबर वन हैं.
Gonda News: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी अब कोई कसर छोड़ना नहीं चाहती. लगातार बीजेपी के बड़े नेताओं द्वारा बैठक की जा रही है. यूपी सरकार सिंचाई एवं जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह आज गोंडा के दो विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं. सबसे पहले वह गोंडा के कर्नलगंज के लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस पहुंचकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की, तो वही कर्नलगंज के परसपुर में पार्टी के पदाधिकारियों के साथ विधानसभा बैठक के बाद तहसील तरबगंज में बीजेपी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. आगामी चुनाव को लेकर विधानसभा बैठक की जा रही है, जिसके चलते केंद्र और प्रदेश की सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और पार्टी को और मजबूत करने के लिए लगातार पार्टी काम कर रही है.
यूपी में सभी योजनाएं सही तरीके से लागू हुईं
सिंचाई एवं जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि, केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जितनी भी योजनाएं हैं, उसमें से प्रदेश में सभी योजनाएं नंबर वन हैं. चाहे उज्ज्वला योजना हो, चाहे स्वच्छता मिशन हो, कोई भी योजना हो. सभी योजना उत्तर प्रदेश में नंबर वन हैं. माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशन में लगातार बाढ़ क्षेत्रों में काम किया गया. मानसून आने से पहले काम किया गया. इस बार यूपी के 42 जिलों में कोई जनहानि नहीं हुई. कोई किसी की मौत नहीं हुई, यह बड़ी उपलब्धि है. जल्दी सरयू नहर परियोजना की शुरुआत भारत के प्रधानमंत्री व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री इस योजना का शुभारंभ करेंगे, जिससे लोगों को इसका लाभ मिलेगा. वहीं, जिस तरीके से तालिबान को लेकर भारत के कुछ लोग बयान बाजी कर रहे हैं, उन पर भी तीखा हमला बोलते हुए कहा, जिस तरीके से लोग बात कर रहे हैं, ये बात पूरे देश के लोगों की समझ से परे है.
तालिबान के समर्थन वाले बयानों पर आश्चर्य
मुनव्वर राणा ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि, अफगानिस्तान से ज्यादा क्रूरता हिंदुस्तान में है. इस सवाल पर जवाब देते हुए सिंचाई एवं जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह जिस तरीके से समाजवादी पार्टी के लोग और बाकी सभी लोग तालिबान का नाम लेते हैं और चर्चा करते हैं और उनका एक सांसद तालिबान की बात करता है. देखिए बहुत आश्चर्य जनक है. कम से कम भारत के अंदर और देश के अंदर हर कोई तालिबान से परिचित है. तालिबान माने क्या होता है और उसकी चर्चा जिस तरीके से लोग कर रहे हैं, पूरे भारत के लोग आश्चर्यचकित हैं. निश्चित तौर पर उत्तर प्रदेश में और देश में काम हो रहा है और जनता जनार्दन को गुमराह करने का काम भी होता है.
प्रियंका गांधी को जवाब
प्रियंका वाड्रा ने ट्वीट कर केंद्र सरकार की उज्जवला योजना को उगाही योजना कहा था. इस सवाल पर केंद्रीय मंत्री महेंद्र सिंह ने बताया कि, कांग्रेस के जमाने में पैसा देकर भी गैस कनेक्शन नहीं मिल पाता था और भारतीय जनता पार्टी के जमाने में बिना पैसे दिए निशुल्क 1 करोड़ 38 लाख अभी तक गैस का कनेक्शन दिया गया है. यह केवल उत्तर प्रदेश में दिया जा चुका है. पूरे भारत में 8 करोड लोगों को गैस कनेक्शन निशुल्क दिया गया है. भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी ने जितनी भी योजनाओं का नामांतरण या शुरुआत किया है, उस पर सभी खुश हैं, और बहुत अच्छे तरीके से पूरी योजनाओं को पूर्ण किया गया है. हर योजनाओं में उत्तर प्रदेश नंबर एक पर है. जितने भी देश हैं, उन देशों में उत्तर प्रदेश नंबर 1 पर है, चाहे स्वच्छ भारत मिशन का अभियान हो, चाहे प्रधानमंत्री आवास योजना हो, चाहे सौभाग्य योजना हो, या फिर उज्जवला योजना.
बाढ़ से निपटने के लिए किये गये मजबूत इंतजाम
जिस तरीके से मुख्यमंत्री जी ने बाढ़ की समीक्षा की. मानसून आने से पहले सभी कार्यों को पूरा किया और पीलीभीत से लेकर के यूपी के 42 के 42 जिलों में उनका दौरा करने के बाद हर कार्यों का निरीक्षण करने के बाद आज मैं यह कह सकता हूं इतनी भारी वर्षा होने के बाद सभी बंधे हमारे सुरक्षित हैं, लोग सुरक्षित हैं और पूरी तरीके से बाढ़ बचाव के कार्य की दृष्टि से सब लोग सफलतापूर्वक अपने कार्य को कर पाए हैं. सरयू परियोजना हम इस साल पूर्ण कर रहे हैं, और जल्दी यह आदरणीय प्रधानमंत्री और आदरणीय मुख्यमंत्री जी का कार्यक्रम लगेगा, इस परियोजना का हम लोग लोकार्पण करेंगे और किसानों को समर्पित करेंगे.
भारत के अंदर 99 बड़ी परियोजनाओं का काम चल रहा है. जिसमें पूरे भारत के अंदर 30 लाख हेक्टेयर जमीन संचित करने की योजना है. उस में से सबसे ज्यादा 20 लाख हेक्टेयर जमीन केवल उत्तर प्रदेश से है. मैं समझता हूं, आजादी से लेकर कर आज तक सबसे बड़ी उपलब्धि हो. सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. इन चार-पांच सालों के अंदर पूर्ण हुई हैं, जो योजनाएं सन 71 व सन 72 में शुरू हुई थी वह अभी तक पूर्ण नहीं हो पाई हैं. सब योजनाएं भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी के निर्देशन में पूर्ण हुई हैं.
ये भी पढ़ें.
Raksha Bandhan 2021: अनोखी पहल, वैदिक राखियां भाई की कलाई पर बांधकर कोविड- 19 से बचाव का नया संदेश