हाथरस घटना पर यूपी के मंत्री का बेतुका बयान, कहा-'गांव में कोरोना पॉजिटिव थे इसलिये मीडिया को रोका गया'
यूपी की हाथरस की घटना को लेकर एक तरफ विपक्ष हमलावर है. वहीं, प्रदेश सरकार के कारागार मंत्री ने इस बीच अजीबो गरीब बयान दिया हैं.
फतेहपुर. उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ने हाथरस घटना को लेकर अजीबो गरीब बयान दिया है. फतेहपुर जिले के देवमई विकास खंड के टिकरा गांव में पंचायत घर और पार्क के लोकार्पण पर पहुंचे प्रदेश सरकार के कारागार राज्य मंत्री जय कुमार जैकी ने बेतुका बयान देते हुये कहा कि मीडिया कर्मियों को गांव के अंदर जाने से इस लिए रोका गया कि वहां पर कोरोना पॉजिटिव लोग थे. यही नहीं, उन्होंने कहा कि कोरोना पॉजिटिव होने के नाते और किसी घटना की जांच करने के लिए वहां लोकल अधिकारियों ने क्या निर्णय लिया मुझे जानकारी नहीं है.
कारागार मंत्री ने कहा कि हाथरस घटना को खुद मुख्यमंत्री जी देख रहे हैं और माननीय प्रधानमंत्री ने भी मुख्यमंत्री से बात की है. राज्यमंत्री ने कहा कि हाथरस में जो भी हुआ वह दु:खद है.
उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा. प्रथम दृष्ट्या जो अधिकारी दोषी होंगे, वो दंडित किये जाएंगे. उन्होंने कहा कि एसआईटी को सात दिन का समय दिया गया है, सात दिनों बाद सरकार की कार्रवाई की सराहना होगी. उन्होंने विपक्ष के रवैये पर भी निशाना साधा.
ये भी पढ़ें.
हाथरस मामले में योगी सरकार ने की सीबीआई जांच की सिफारिश, पीड़िता के पिता ने की थी मांग
हाथरस मामले में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सरकार से की मांग, कहा-सस्पेंड अफसरों पर दर्ज हो FIR