लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री मोहिसन रजा ने समाजवादी पार्ट व अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधा है. उन्होंने सपा और अन्य दलों को घेरते हुए कहा कि, ये राजनीतिक दल हमेशा से ही आतंकियों का महिमामंडन करते हैं. वे यहीं नही रुके उन्होंने कहा कि, ये दल हमेशा भारत तेरे टुकड़े होंगे गैंग के साथ खड़े होते हैं. आपको बता दें कि, अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे को लेकर समाजवादी पार्टी के कुछ नेता सही ठहरा रहे हैं. इस पर सियासी दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है.


वहीं, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि, अगर समाजवादी पार्टी की सरकार यूपी में आती है तो वह आतंकियों पर से मुकदमे हटाने की बात करती है.






गौरतलब है कि, संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने तालिबान का समर्थन करते हुए इसे भारत की आजादी से जोड़ दिया था. बर्क ने कहा था कि, तालिबान ने अपने मुल्क को अमेरिका से आजाद करवाया है. इसके अलावा सपा सांसद ने कहा कि, जैसे हिंदुस्तान ने अंग्रेजों से अपने देश को आजाद कराया. हालांकि, बर्क के इस बयान पर केस दर्ज कर लिया गया है. 


दूसरी तरफ हंगामा और विवाद बढ़ता देख बर्क अपने ही बयान से पलटते नजर आए. उन्होंने कहा कि, तालिबान से उन्हें कोई मतलब नहीं है. यही नहीं, उन्होंने कहा कि, मैं हिंदुस्तान का रहने वाला हूं, दूसरे मुल्क से मुझे क्या मतलब.