मेरठ: मोदी सरकार ने गन्ना किसानों के खाते में सब्सिडी देने का ऐलान किया. इस ऐलान से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों को कितना फायदा होगा और कृषि बिल को लेकर किसानों में भ्रम क्यों है? इस पर एबीपी गंगा संवाददाता बलराम पांडेय ने उत्तर प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा से खास बातचीत की.
गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने एबीपी गंगा से खास बातचीत में कहा मोदी सरकार हमेशा से किसानों के हितों में काम करती रही है, लेकिन कुछ लोग किसानों को बरगला कर सरकार के खिलाफ खड़ा करने का काम कर रहे हैं. जिस तरह से मोदी सरकार ने गन्ना किसानों को सीधे उनके खाते में सब्सिडी देने का ऐलान किया है, उससे सरकार की मंशा साफ होती है कि वह हमेशा किसानों के हित के बारे में सोचती है.
किसानों को बरगलाया जा रहा है
राणा ने कहा कि जिस तरह से सरकार के खिलाफ किसानों को बरगलाने का काम किया जा रहा है, किसानों को समझना होगा. सरकार हमेशा किसानों के हित में फैसले ले रही है और ये बिल भी किसानों के हित में है. सुरेश राणा ने कहा कि आज हम किसानों से सीधा संवाद करने के लिए किसानों के बीच में हैं और केंद्र सरकार का पक्ष रखने के लिए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी किसानों के बीच में आकर संवाद कर रही हैं.
ये भी पढ़ें.
हाथरस केस में CBI ने दाखिल की चार्जशीट, चारों आरोपियों पर रेप और हत्या का आरोप