बलिया. उत्तर प्रदेश के बलिया में योगी सरकार के मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने किसान अधिनियम का विरोध करने को लेकर कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की. यही नहीं, उन्होंने कहा कि किसानों के हित से कांग्रेस और विपक्षी दलों का कोई लेना देना नहीं है. मंत्री का कांग्रेस पर हमला यहीं नहीं रुका. शुक्ला ने कहा कि 73 साल के स्वाधीनता के इतिहास में 50 साल से अधिक देश पर कांग्रेस के राज में किसानों की स्थिति बद से बदतर बना दी. उन्होंने कहा कि किसान कानून के जरिये इस सरकार ने किसानों को शोषण से मुक्त कराया है.


इसके अलावा उन्होंने कहा कि जिस तरह से इन लोगों ने नागरिकता संशोधन अधिनियम में दुष्प्रचार फैलाने का काम किया, कि नागरिकता देश से चली जाएगी बांग्लादेश, अफगानिस्तान, पाकिस्तान में पीड़ित हिंदू, बौद्ध, जैन, सिख, ईसाई, पारसियों को भारत की नागरिकता दी गई, उसी प्रकार से यहां भी जो बिचौलिए हैं, उनके एकाधिकार को हम समाप्त कर रहे हैं. मंत्री यही नहीं रुके, उन्होंने कहा कि पंजाब की पूरी सरकार दलालों के दबाव में है, यह तीनों कानून किसान के हित के लिए आए हैं, जो मंडियों में उनका शोषण होता रहा है, आज उसे मुक्त कराया गया है.


ये भी पढ़ें.


विपक्ष पर बरसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कहा-कुछ लोग विकास रोकने के लिये जातीय-सांप्रदायिक दंगे भड़काना चाहते हैं