वाराणसी: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने पराली की समस्या को लेकर कहा कि यह समस्या किसानों के नहीं पूरे समाज की समस्या है. सेहत की समस्या है. प्रदेश में हमारी सरकार ने हमारे प्रशासनिक अमले ने इसे काफी हद तक कंट्रोल किया है. अभी हरियाणा और पंजाब के अंदर देखें और उससे जो प्रभावित देश की राजधानी दिल्ली उसको देखें, पश्चिमी यूपी में थोड़ी समस्या है. हम उससे इनकार नहीं कर सकते, लेकिन पूरा प्रशासन भी लगा है और प्रसन्नता इस बात की है कि किसान जागरुक हो रहा है, खुद जागरूक हो रहा है. उत्तर प्रदेश के अंदर ऐसी समस्या हम आने नहीं देंगे उसका हम लोग भरपूर प्रयास कर रहे हैं और सरकार के स्तर पर उसकी व्यवस्था भी हो रही है.


उपचुनाव में होगी भाजपा की जीत


मल्हनी उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि हम चुनाव जीतने जा रहे हैं. जौनपुर (मल्हनी) नहीं बल्कि उसके अलावा छह विधानसभाओं में जो चुनाव हुए हैं वह भी हम जीतने जा रहे हैं. जनता का भरपूर समर्थन विशेष तौर पर किसान, नौजवान हमारे मजदूर वर्ग और गरीब तबक ने दिल खोलकर बीजेपी को समर्थन किया है और भारी अंतर से हम चुनाव जीतने जा रहे हैं.


राजभर ने कहा कि हम लोग तो भारी टक्कर की उम्मीद से उतरे थे मैदान में, हम लोगों को उम्मीद थी कि अखिलेश यादव आएंगे, मायावती आएंगी अपने उम्मीदवारों का प्रचार प्रसार करने. लेकिन यह पलायन की राजनीति और टि्वटर तक विपक्ष ने अपने आप को सीमित कर लिया है. कहां अब कोई लड़ाई की बात है, लड़ाई से लोग कोसों दूर हैं, एक तरफा बीजेपी के उम्मीदवार चुनाव जीतने जा रहे हैं.


ये भी पढ़ें.


रायबरेली: जिला विद्यालय निरीक्षक के घर पर तोड़फोड़, पुलिस में दिया शिकायती पत्र, बताया जान का खतरा