UP Politics: गाजीपुर पहुंचे मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर लोकसभा चुनाव के लिए जुट जाने का आह्वान किया. कार्यकर्ताओं ने जिला पंचायत सभागार में मंत्री का फूल माला से स्वागत किया. उन्होंने बताया कि 7 जून को मेरा जन्मदिन और रेलवे आंदोलन का दिन है. कार्यकर्ता आयोजन को भव्य तरीके से मनाते हैं. कार्यक्रम की तैयारियों के सिलसिले में आज गाजीपुर आना हुआ है. उन्होंने बीजेपी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए विपक्ष पर हमला बोला.
मंत्री संजय कुमार निषाद ने कार्यकर्ताओं का किया आह्वान
पत्रकारों से बातचीत में संजय कुमार निषाद ने कहा कि अखिलेश यादव के पास आरोप लगाने के सिवा कुछ बचा नहीं है. चुनाव आयोग पर आरोप लगाना बेहद हास्यास्पद है. सपा सरकार के कार्यकाल में धांधली को लोग भूल गए हैं. चुनाव आयोग ने पूरी निष्पक्षता से निकाय चुनाव कराए हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव पर उन्होंने दावा किया हर जाति- धर्म के लोग हमारे साथ हैं. बिना भेदभाव के हमने सुशासन, विकास और सुरक्षा दिया. संकल्प पत्र को लागू किया. हमारी सरकार ने जनता को भयमुक्त वातावरण दिया है.
सरकार की उपलब्धियों को लोगों के बीच ले जाने की अपील
अपराधी पहले संरक्षण पाते थे. उनको हमने सजा दिलाने का काम किया है. कर्नाटक नतीजों का संजय निषाद ने स्वागत किया. नगर निकाय चुनाव के नतीजे पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता जनार्दन और भगवान होती है. जनता जब जानती है कि हमें क्या जजमेंट देना है. जनता पिछली सरकारों में हमारे साथ हुए भेदभाव को भी जानती है. कार्यक्रम में निषाद पार्टी के कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे. मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद ने कार्यकर्ताओं को सरकार की उपलब्धियां जनता के बीच पहुंचाने की अपील की. उन्होंने कहा कि अपने समाज के लिए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी लोगों को दें.