UP News: उत्तर प्रदेश के मत्स्य मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने कांग्रेस-सपा पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने रविवार (1 अक्टूबर) को कहा कि 2017 में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस साथ में आई थी. कांग्रेस ने 100 और सपा ने 300 सीट पर चुनाव लड़ा था. 


2017 के कांग्रेस और सपा के गठबंधन की याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव नतीजों में दोनों पार्टियां साफ हो गई थीं. सपा की कमर टूट गई थी. हम तो चाहते हैं एक बार और ये साथ में लड़ें ताकि जो बचा है वो भी चला जाए. 


कार्यकर्ताओं के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर की चर्चा 


संजय निषाद रविवार को औरैया पहुंचे थे. जहां उन्होंने मलिन बस्ती का दौरा किया. वे औरैया जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मंत्री का फूल मालाओं से स्वागत किया. 


संजय निषाद ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा की. 2024 के लोकसभा चुनाव में अभी समय है, लेकिन सत्ता और विपक्ष दोनों ही तैयारियां शुरू कर मैदान में जुट गए हैं.


लोकसभा चुनाव को लेकर सभी हर प्रदेश में जोर लगा रहे हैं और एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर भी चल रहा है. 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में विपक्ष एक साथ चुनाव लड़ रहा है. इसी को लेकर संजय निषाद ने विपक्षी गठबंधन इंडिया पर भी निशाना साधा. 


अखिलेश यादव पर किया कटाक्ष


मंत्री संजय निषाद ने अखिलेश यादव को लेकर कहा कि वे 2022 में यूपी चुनाव में अकेले लड़े थे, हम जीते थे, लेकिन अब वह इंडिया गठबंधन में शामिल होकर चुनाव लड़ रहे हैं. जिसका मतलब है कि वह कमजोर पड़ गए हैं और हम फिर से जीतेंगे. लोकसभा चुनाव में हम पहले से ज्यादा सीटें हासिल करेंगे.


ये भी पढ़ें- 


UP News: एमपी चुनाव में कितनी महिलाओं को टिकट दिया? अखिलेश यादव का BJP से सवाल