UP Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव निषाद पार्टी के साथ मिलकर लड़ेगी बीजेपी? जानें क्या बोले मंत्री संजय निषाद
UP Nikay Chunav: सपा पर हमला बोलते हुए निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा कि इन्होंने तो आयोग का गठन भी नहीं किया पिछड़ों के असली विरोधी तो यह लोग हैं. 30 साल तक पिछड़ों की मलाई खाते रहे.
UP Nikay Chunav 2023 News: यूपी निकाय चुनाव लड़ने को लेकर निषाद पार्टी के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री डॉक्टर संजय निषाद ने बयान दिया है. इस सावल पर संजय निषाद ने कहा कि किसी भी पार्टी को खड़ा और बड़ा कार्यकर्ता करता है कि छोटा चुनाव है कार्यकर्ता जहां भी चुनाव लड़ने की और जीतने की स्थिति में होगा हम आपस में मिलकर चुनाव लड़ाएंगे. हमारी बीजेपी से मीटिंग भी हो चुकी है. जहां जहां कार्यकर्ता जीत सकता है वहां की सूची जुटा रहे हैं पहले भी हमने किया था लेकिन अब आरक्षण की सूची में परिवर्तन हुआ है जो भी कार्यकर्ता आएगा दो-चार दिन के अंदर हम अपनी सूची तैयार कर लेगे. बीजेपी ने हम को आश्वासन दिया कि हमें इस चुनाव में सीट देंगे हम तालमेल करके चुनाव लड़ेंगे.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लड़ाई हम अपने समाज और कार्यकर्ताओं की लड़ते हैं अभी कार्यकर्ताओं का कोई भी ऐसा प्रस्ताव नहीं आया नगर निगम का आजकल में जो भी प्रस्ताव आएगा उसके हिसाब से हम क्लेम करेंगे और उसे लेने की कोशिश करेंगे. निषाद पार्टी सहयोगी दल और सहयोग की भावना से आगे बढ़ेगी. वहीं उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को सत्ता से हटने के बाद हर चीज गलत दिखता है लोकतंत्र में विपक्ष का ट्रेंड बन गया है. हर चीज गलत नजरिए से देखो और सवाल उठा दो पहले उन्होंने कहा कि सरकार आरक्षण विरोधी लेकिन पहले दिन से हमारी सरकार ओबीसी के साथ खड़ी रही पिछड़ों के साथ रही. सुप्रीम कोर्ट गई और वहां से जीत कर आए आयोग का गठन किया.
सपा पर हमला बोलते हुए निषाद पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि इन्होंने तो आयोग का गठन भी नहीं किया पिछड़ों के असली विरोधी तो यह लोग हैं. 30 साल तक पिछड़ों की मलाई खाते रहे 30 साल तक उनके नाम पर मलाई खाते रहे सत्ता में बैठे लोगों ने 30 साल तक आयोग गठित नहीं किया था. हमारी सरकार ने पिछड़ा वर्ग हमारी सरकारों के साथ है इनकी आपत्ति बेबुनियाद है हम पिछड़ों के साथ है पिछड़े हमारे साथ है ऐतिहासिक जीत होगी.
भारतीय संस्कृति का काम सम्मान करना
वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के दौरे पर उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति का जो भी सम्मान करता है हमारा काम है उसका सम्मान करना हमारी संस्कृति को कितने देवी देवता हैं. जितने पूजा स्थल हैं, जो ऐतिहासिक स्थल हैं उस पर कोई भी व्यक्ति आएगा तो हमारा काम उसका स्वागत करना है. कोई भी आए हिंदू, मुसलमान सिख, इसाई किसी भी देश का है हमारी संस्कृति में हमारे खून में है. भगवान राम और निषादराज गले मिले थे तब रावण राज खत्म हुआ था.
अब लापरवाही नहीं चलेगी
निषाद पार्टी अध्यक्ष ने Igrs पोर्टल पर शिकायतों के निस्तारण में हीलाहवाली पर कहा कि मैं तो मुख्यमंत्री को धन्यवाद दूंगा जैसे जो भी मामले संज्ञान में आते हैं उसकी जांच कराते हैं. उस पर कार्रवाई होती है कितने भी रसूखदार हो तो उसमें अधिकारी भी आते हैं उन पर कार्रवाई होती है. हम जहां-जहां प्रभारी रहे हैं मंडल में मेरी पहली प्राथमिकता है कि शिकायतों का तुरंत निस्तारण हो और मेरे पास जो शिकायत आती है तो तुरंत डीएम एसपी को देता हूं. इसका तुरंत निस्तारण करके हमें रिपोर्ट दें सभी अधिकारी सचेत हो जाएं और सीख जाएं कोई भी लापरवाही नहीं चलेगी और सरकार की मंशा और जनता की मंशा के अनुरूप काम करना होगा.