UP News: 'भटक कर दूसरी जगह चले गए...', ओम प्रकाश राजभर की NDA में वापसी पर बोले संजय निषाद
UP Politics: योगी सरकार के मंत्री संजय निषाद ने कहा जातीय जनगणना का काम केंद्र सरकार और राष्ट्रपति का है. सपा सरकार में जब हम रेलवे पर जातीय जनगणना की मांग करने आए थे तो हमें गोली मिली थी.
Sanjay Nishad News: निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉक्टर संजय निषाद बस्ती दौरे पर पहुंचे. यहां पर 16 अगस्त को निषाद पार्टी का गोरखपुर में 8वां स्थापना दिवस मनाया जायेगा उसी की तयारी को लेकर कैबिनेट मंत्री बस्ती पहुंचे थे. कैबिनेट मंत्री संजय निषाद जो पहले सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर पर हमला बोलते थे जब से ओपी राजभर एनडीए गठबंधन में शामिल हुए अब उनका रुख बदल गया है.
उन्होंने कहा कि ओम प्रकाश राजभर हमारे बड़े भाई हैं, वो हमारे गठबंधन में पहले थे भटक कर दूसरी जगह चले गए और अब फिर से हमारे साथ आ गए हैं. उनके आने से निश्चित ही हम मजबूत होंगे उनके और हमारे मुद्दे एक जैसे हैं. वहीं जातीय जनगणना के सवाल पर उन्होंने कहा की जो लोग जातीय जनगणना की बात कर रहे हैं, जब उनकी सरकार थी तब कुछ नहीं किया. पीएम मोदी ने पिछड़े वर्ग आयोग का गठन किया, जब सपा, बसपा के सहयोग से केंद्र में कांग्रेस की सरकार चल रही थी तो इन्होंने कुछ नहीं किया.
संजय निषाद ने कहा जातीय जनगणना का काम केंद्र सरकार और राष्ट्रपति का है. साल 2015 में सपा सरकार में जब हम रेलवे पर जातीय जनगणना की मांग करने आए थे तो हमें गोली मिली थी. इसके साथ ही मणिपुर की घटना पर कैबिनेट मंत्री ने कहा की सभी लोग हमारे हैं जो आंदोलन कर रहे हैं और जिन लोगों पर आंदोलन हो रहा है वो लोग भी हमारे हैं. जो मामला 70 साल का है उस की जांच हो जाने दीजिए सब दूध का दूध पानी का पानी हो जायेगा. सीडी जो बनी कब बनी कब लाई गई जांच होने पर सब क्लियर हो जायेगा इस लिए विपक्ष हंगामा करता है ताकि इस पर चर्चा न हो सके.